
दरभंगा के सकतपुर के आनंद मोहन झा से मधुबनी में बड़ी लूट हुई है। मामला झंझारपुर से जुड़ा है। जहां, झंझारपुर रजिस्ट्ररी कार्यालय में कार्य से गए दरभंगा सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के आनंद मोहन झा गए थे। वहां अपराधियों ने मारपीट करते हुए उनसे हथियार के बल पर एक लाख बीस हजार कैश और पचपन हजार के जेवरात लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, आनंद झंझारपुर रजिस्ट्री ऑफि से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें लोगों ने घेर कर उनके साथ पहले जमकर मारपीट की फिर एक लाख बीस हजार लूट लिए।
घटना, आरएस ओपी के नवटोल बस स्टैंड के पास घटी जहां कुछ लोगों ने आनंद को घेरकर उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार कैश और गले से करीब पचपन हजार के सोने के चेन छीन ली।
इस मामले में आनंद मोहन मिश्र ने आरएस ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने अपने गांव के ही कुछ लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।