
बिस्फी। पतौना ओपी क्षेत्र के तीसी गांव में आपसी विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में घटनास्थल पर पहुंचे पतौना ओपी के एएसआई उमेश पाण्डेय समेत कई लोग घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। मालुम हो कि तीसी गांव निवासी मो असफाक के लिखित आवेदन के आधार पर बीते दो जून को पतौना ओपी में गांव के ही मो चांद,शकीला खातून,असद,सहित कुल दस लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं मारपीट में बीच-बचाव करने आए असफाक की मां के साथ उक्त लोगों द्वारा बुरी नियत से जमीन पर पटक गले में पहने चैन एवं 20 हजार रूपए छीन लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जबकि दूसरे पक्ष के शकीला खातून ने मो असफाक, इसलाम, रहमती खातून,आसमा खातुन सहित तीन लोगों के खिलाफ भी मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दोनों की ओर से पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगे हुए थे। परंतू इसी बीच दोनों पक्ष बीती देर शाम पुनः मारपीट कर लिया। इस बात की सूचना पतौना ओपी प्रभारी को दी गई।
सुचना मिलते ही पतौना ओपी के एएसआई उमेश पाण्डेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास में लग गए। मारपीट कर रहे लोग एवं कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा एएसआई उमेश पाण्डेय के साथ भी जान मारने की नियत से हमला कर दिया।
जिसमें एएसआई जख्मी हो गए। एएसआई उमेश पाण्डेय के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी ओपीध्यक्ष हारुन ने बताया कि पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने एवं सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You must be logged in to post a comment.