मधुबनी के फुलपरास के घोघरडीहा थाना से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के किसनीपट्टी गांव में भुतही बलान नदी तटबंध पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक घोघरडीहा थाना क्षेत्र अमही पंचायत के करिहर निवासी जयलाल महतो के पचीस वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार महतो को कुचल दिया। इससे मौके पर ही धमेंद्र की मौत हो गई।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार युवक धमेंद्र बेलहा जीरो माइल की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
खबर की जानकारी मिलते ही धमेंद्र के परिजनों समेत पूरा गांव वहां उमड़ पड़ा। पुत्र के शव को देख परिवार वाले बेजाड़ हो रहे थे। धमेंद्र एकमात्र कमाऊ था जो ससुराल समेत अपने माता पिता की पूरी देखभाल कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहकीकात की जा रही है।