Madhubani News| बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचा बाइक चोर गैंग, बाइक ले उड़ा| जहां, बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से एक बाइक की चोरी कर ली गई है़। इस संबंध में बाइक मालिक रंधीर ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार थाना पुलिस से लगायी है़।
Madhubani News| बेनीपट्टी पीएचसी के निकट ही आवास और प्रतिष्ठान
थाना (Bike stolen from Benipatti Primary Health Center in Madhubani) में दिये आवेदन में श्री ठाकुर ने दर्शाया है़ की वे वार्ड 6 के स्थायी निवासी हैं। साथ ही पीएचसी के निकट ही उनका आवास और प्रतिष्ठान है़।
Madhubani News| घर से बाहर निकले तो देखा, बाइक गायब है़
4 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद होने के बाद वें अपने आवास में अंदर चले गए। साथ ही उनकी बीआर 32एन 6142 नंबर की पैशन प्रो बाइक दुकान के समीप लगी हुई थी। रात में ही जब आवेदक खाना खाने के बाद जब घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है़।
Madhubani News| प्रभारी एसएचओ अभिषेक कुमार ने बताया
रात में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है़। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एसएचओ अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है़।