back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News:देखें Video | अपने ही सरकार के खिलाफ धरना पर बैठे BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol, कहा, नहीं होने देंगे बिस्फी विद्यालय का निर्माण,देखें Video |

खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल : 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 ... DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत भी। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी।
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News: अपने ही सरकार के खिलाफ धरना पर बैठे BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol, कहा, नहीं होने देंगे बिस्फी विद्यालय का निर्माण। देखें Video |

जहां, मधुबनी के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उसौथू गांव (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol sits on strike to stop construction of school in Madhubani) में स्थानीय भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। पिछले दिनों 17 सितंबर को स्थानीय प्रषासन ने वक्क बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था।

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय लगभग 60 करोड़ की राशि से

क्योंकि उक्त जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय लगभग 60 करोड़ की राशि से निर्माण होना है। जिसकी मंजूरी बिहार सरकार की ओर से दी गयी है। जिसके निर्माण लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ने मधुबनी के जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें:  "कौओं की लड़ाई ने रोक दी ट्रेन!" Madhubani में High Tension Drama, 3 घंटे 40 मिनट तक अटकी Janki Express– मगर Twitter पर लोग पूछ रहे हैं?

जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के खिलाफ एक पक्ष के साथ

इसके आधार पर जिलाधिकारी ने बिस्फी अंचल प्रशासन को पांच एकड़ जमीन में स्थानीय लोगों की ओर से अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आदेश दिया था। ताकि उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विभाग को सौप दिया जाए। परंतु स्थानीय विधायक श्री बचोल उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के खिलाफ शुक्रवार को एक विशेष पक्ष के स्थानीय लोगों के साथ अपने ही सरकार के विरोध धरने पर बैठ गए हैं।

जमीन का रसीद यहां के लोगों के नाम कटा हुआ है।

विधायक श्री बचोल को कहना है कि उक्त जमीन का रसीद यहां के लोगों के नाम कटा हुआ है। विधायक श्री बचोल ने कहा कि तीन दिन पहले भी इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया गया था। उन्होने कहा कि यहह जमीन गरीब किसानों की है। उन्होने अपने ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए सरकार को जमीन नहीं मिलती है। परंतू वक्क बोर्ड के लिए मिल जाती है। उन्होंने कहा कि यह जमीन वक्क बोर्ड की है या बिहार सरकार की है, या फिर भारत सरकार की है। इसकी लिए जमीन की पहले जांच होनी चाहिए।

यह गरीब किसान को दिए गए पर्चे के क्षेत्र में बनाकर

उन्होने कहा कि यह छात्रावास अल्पसंख्यक क्षेत्र में बनना चाहिए। जैसे औंसी, दामला, दुर्जोलिया,परसौनी जगह पर निर्माण होना चाहिए, जहां मुस्लिम समुदाय के छात्र-छात्रा पढ़ सके। परंतु यह गरीब किसान को दिए गए पर्चे के क्षेत्र में बनाकर सरकार और प्रशासन गलत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को सरकार के द्वारा पर्चा मिला हुआ है। किसान बड़ी मेहनत और काफी खर्च करके फसल उपजाया था। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर किसानों के फसल को बर्बाद कर रौद दिया।

किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग

उन्होंने सभी किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि सरकार गरीबों को उजार देने का काम कर रही है। विधायक श्री बचोल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक छात्रावास कुछ नेताओं के द्वारा राशि देखकर इस क्षेत्र निर्माण कराया जा रहा है। विधायक ने पांच एकड़ जमीन में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण को रोक लगाने की मांग किया है। उन्होने कहा कि जबतक इसका निदान नहीं होगा, तबतक धरना पर बैठे रहेंगे। उन्होने कहा कि विभागीय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से बात हुई है, इस मामले का निदान नहीं हुआ, तो न्यायालय का शरण लेंगे।

जरूर पढ़ें

चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा…Sabarmati Express@ मौत!

Sabarmati Express Tragedy | Darbhanga Railway Accident: चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा...

Darbhanga में सभी कार्डधारी डीलर से करें संपर्क, वरना हट सकता है नाम…@Darbhanga Voter List Revision

Matdata Suchi Revision 2025 | Darbhanga Voter Update News। दरभंगा में 80 हजार मतगणना...

Darbhanga ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर भीड़ का बवाल

आम के लिए लाठी-डंडे! दरभंगा में ISKCON मंदिर बना बवाल का केंद्र| दरभंगा में...

बाल काटकर कालिख लगाई, पीटा, फिर गांव में घुमाया! Darbhanga में प्रेमी युवक से बर्बरता

बाल काटकर कालिख लगाई, फिर गांव में घुमाया! दरभंगा में युवक को सरेआम शर्मसार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें