Madhubani News| Andhrathadi News| बरसाम में उतरे साक्षात् विष्णु….| पोखर की खुदाई में कर्णाटकालीन विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा मिलने से पूरा इलाका एकबारगी अचंभित हो उठा है। जहां, बरसाम गांव में खुदाई के दौरान एक पोखर से मिली कर्णाटकालीन भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक प्रतिमा के दर्शन को (Black stone statue of Vishnu found in Madhubani) लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं,भगवान विष्णु के जयघोष से पूरा गांव गुंजायमान है।
पुरातत्त्वविद डॉ.शिव कुमार मिश्र कहते हैं”खुदाई से मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा करीब सात सौ वर्ष पुरानी है”
Madhubani News| Andhrathadi News| बरसाम में भगवान विष्णु की कर्णाटकालीन काले पत्थर की प्रतिमा मिलने से जश्न का माहौल
जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह, बरसाम गांव में भगवान विष्णु की कर्णाटकालीन काले पत्थर की प्रतिमा के साथ ग्रामीणों की है। जहां,प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना करते ग्रामीणों की खुशी देखी नहीं जा रही। पूरे गांव में जश्न सा नजारा है।
Madhubani News| Andhrathadi News| अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव के पैनपीबी पोखर से
जानकारी के अनुसार, अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव के पैनपीबी पोखर से सोमवार को पोखर खुदाई के दौरान कर्णाटकालीन काले पत्थर की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। प्रतिमा करीब 7 सौ साल पुरानी बताई जा रही है।पोखर से मूर्ति मिलने की खबर जंगल में लगे आग की तरह चारों ओर फैल गयी।
Madhubani News| Andhrathadi News| कहते हैं ग्रामीण, गांव में जल्द ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा
देखते ही देखते पूरा बरसाम गांव विष्णु भगवान के जयघोष से गूंज उठा। लोगों ने खुशी से झूमते हुए कहा की गांव में जल्द ही एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जहां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की जाएगी। जिसने भी ये खबर सुनी मूर्ति के दर्शन के लिए दौड़ पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि वो कई पीढ़ियों से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते रहें हैं। उनकी पूजा अर्चना और तपस्या से प्रसन्न होकर खुद नारायण उनके पास चलकर आ गए हैं।
Madhubani News| Andhrathadi News| पुरातत्त्वविद डॉ. शिव कुमार बताते हैं
इस बारे में जानकारी देते हुए पुरातत्त्वविद डॉ. शिव कुमार बताते हैं कि विष्णु की मूर्ति है। मूर्ति कर्णाटकालीन और करीब सात सौ वर्ष पुरानी है। डॉ मिश्र ने ये भी बताया कि मूर्ति भग्न है और भग्न प्रतिमा की पूजा शास्त्र सम्मत नहीं है। इसे संग्रहालय में जमा किया जाना चाहिए।
Madhubani News| Andhrathadi News| धुबनी के जिला पदाधिकारी को भी सूचना देकर इसके संरक्षण का अनुरोध किया है
उन्होंने इस बारे में मधुबनी के जिला पदाधिकारी को भी सूचना देकर इसके संरक्षण का अनुरोध किया है। सूचना मिलते ही रूद्रपुर थाना एसएचओ आयशा कुमारी दलबल के साथ वहां पहुंची। वहीं अंधराठाढ़ी अंचल अधिकारी सुश्री प्रियदर्शनी ने भी पहुंचकर जायजा लिया और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक चौकीदार को वहां फिलहाल तैनात कर दिया है।