मुख्य बातें
रखवारी पंचायत के क्वारपट्टी में तालाब में डूबने से दो युवक की मौत ,पसरा मातम
मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
मृतक के परिजनों का आरोप मछुआरे ने तालाब में मिलाया था जहर जिससे हुई मौत
फोटो : क्वारपट्टी गांव के तालाब में युवकों के डूबने की खबर से घटनास्थल पर जुटी भीड़
अंधराठाढ़ी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी पंचायत के क्वारपट्टी गांव के वार्ड 12 स्थित ब्रह्म बाबा स्थान परिसर के तालाब में डूबने से एक साथ दो युवक की मौत हो गयी।मृतकों की पहचान दुखी मल्लिक के 26 वर्षीय पुत्र अयोध्या मल्लिक और गंगा मल्लिक के पुत्र 18 वर्षीय सूरज मल्लिक के रूप में हुई है।
दोनों गंगद्वार पंचायत के रजनपुरा गांव के निवासी थे। बताते चलें कि ग्रामीणों के सहयोग से मृतक अयोध्या मल्लिक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया जबकि एसडीआरएफ के गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद सूरज के शव को ढूंढा। मृतक के परिजनों का कहना था कि मछुआरे द्वारा तालाब में जहर डाला गया था।
जहर के कारण तालाब की मछलियां मर कर उपला गयी थीं। उपलायी मछलियों को लेने के लिए दोनों युवक तालाब में उतरे होगें। विषैला पानी उन दोनों के मुंह में चला गया होगा। जहरीला पानी पीने से वे दोनों संभवतः बेजान होकर डूब गए होंगे।
रुद्रपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया
कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चलेगा। इधर दोनों मृतकों के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।