

Madhubani News| मधुबनी मुख्यालय कोतवाली चौक पर शिक्षक की शनिवार को निर्मम हत्या से एकबारगी पूरा मधुबनी थर्रा उठा है। जहां, दिनदहाड़ डाइगर से गोदकर एक 35 वर्षीय नियोजित शिक्षक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है। पूरा इलाका सहम उठा है। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को इस हत्या में गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।
Madhubani News| दिनदहाड़ बेखौफ अपराधियों का अंदाज…नियोजित शिक्षक का कत्ल
जानकारी के अनुसार, मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के कौतवाली चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने नियोजित शिक्षक को डायगर (चाकू) से गोदकर हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर के बैजनाथ यादव के 35 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार यादव के रूप में हुई है।
Madhubani News| प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, घर की ओर जा रहे शिक्षक पर सीधे आकर बोला हमला
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शिक्षक अपने घर की ओर जा रहा था, तभी विकास कुमार नामक एक युवक आया और मृतक शिक्षक आलोक कुमार यादव के ऊपर हमला कर दिया। मृतक के ऊपर अपराधी ने डाइगर (चाकू) से कई बार हमला किया।
Madhubani News| मौके पर गिर गए आलोक कुमार यादव
इसके बाद आलोक कुमार यादव बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को उठाकर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजवाया, लेेकिन तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं इस घटना की सूचना तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। सूचना पाते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
Madhubani News| मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची और चारों तरफ से घेर कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गए। और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी करने का निर्देश दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की अपराधी मधुबनी रेलवे स्टेशन पर है और घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में है। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची और चारों तरफ से घेर कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
Madhubani News| आलोक कुमार नियोजित शिक्षक के पद पर सीतामढ़ी में कार्यरत थे
वहीं इस मामले में पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं मृतक के स्वजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। मृतक आलोक कुमार नियोजित शिक्षक के पद पर सीतामढ़ी में कार्यरत थे।
Madhubani News| जमीन विवाद की वजह, विकास से पूछताछ
शव को कब्जे में लेकर पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं लोग दबी जुबान से इस हत्या के पीछे जमीनी विवाद भी बता रहे। अलबत्ता जो भी कुछ वजह रही हो इस हत्या के पीछे पुलिस गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार से पूछताछ कर रही है।








