Madhubani News| Khutauna News| देखें VIDEO| घर के पीछे से सेंधमारी, कैश, लाखों के जेवरात उड़ाए, देखें VIDEO|
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जहां, घर के पीछे (Cash, jewelery worth lakhs stolen in Madhubani) सेंधमारी कर चोरों ने 35 हजार कैश सहित लाखों के आभूषण उड़ाए,जांच में जुटी पुलिस। मामला, ललमनियां थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का है। जहां, देखें VIDEO|
खुटौना ललमनियां थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में सोमवार की देर रात सड़क एनएच 227 से सटे मो.अफजल के घर में चोरों ने सेंध लगाकर सेंधमारी की और 35 हजार रूपए कैश सहित लाखों के सोने-चांदी से बने आभूषणों को उड़ा ले गया।
Madhubani News| Khutauna News| पीड़ित अफजल की पत्नी शहनाज बेगम ने जानकारी देते हुए बताया
पीड़ित अफजल की पत्नी शहनाज बेगम ने जानकारी देते हुए बताया कि उमस भरी गर्मी होने के कारण घर के दक्षिण दिशा स्थित बरामदे पर परिवार के सभी लोग इकट्ठे होकर सो रहे थे। लेकिन घर में हो रहे चोरी का आभास तक नहीं हुआ।
घर के पिछले हिस्से में देर रात फूस से बने घर की ईंट व मिट्टी हटाकर चोर घर के अंदर प्रवेश किया। और घर में रखे बैग तथा सूटकेस आदि को घर से बाहर ले जाकर उसमें रखे कीमती समानों को निकाल लिया तथा बैग व सूटकेस को घर के पीछे फेंक दिया।
Madhubani News| Khutauna News| जब घर खोल कर देखा तो कमरे से बैग, सूटकेस
उन्होंने बताया कि सुबह होने पर जब घर खोल कर देखा तो कमरे से बैग, सूटकेस आदि गायब थे और घर के दीवार में एक बड़ा सा होल है। जब घर के पिछले हिस्से में गये तो मानो पैरों तले जमीन खिसक गई।बैग व सूटकेस का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था।
Madhubani News| Khutauna News| बेटी की शादी के लिए रखे दो भर सोना व 25 भर चांदी के बने आभूषण
फौरन आसपास के लोगों को इकट्ठा कर स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी और ललमनियां थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया। पीड़िता ने कहा बेटी की शादी के लिए रखे दो भर सोना व 25 भर चांदी के बने आभूषण समेत 35 हजार नगद,फैंसी कपड़े,चापाकल में लगे मोटर समेत कीमती समानों को चोर उड़ा ले गया।
Madhubani News| Khutauna News| थानाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस व एसएसबी के जवानों ने मुआयना किया। पुलिस ने तफ्तीश करने के बाद बताया कि चोर मोटर चोरी करने की नीयत से आया था। घर में किसी को ना पाकर सारा सामान लेकर घर में ही सेंध लगाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा घटना के बाबत छानबीन व पूछताछ चल रही है जल्द ही चोर को कानून के गिरफ्त में लिया जाएगा।