
बिहार के मधुबनी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां तीन दिनों पूर्व रिक्शा से अपने रिश्तेदार के साथ घर लौट रही युवती के साथ पुराने बस स्टैंड पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पटाक्षेप हुआ भी नहीं कि सोमवार को फिर शहर में दिल-दहलाने वाली वारदात को अपराधियों ने अंजाम देकर पूरे शहरवासियों को खौफजदा कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, ताजा मामला मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड का है। यहां सोमवार को दिन दहाड़ लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। अपराधियों ने गोली मारकर अमेजॉन कंपनी के कर्मचारी नवीन चंद्रा से कैश छीनकर एकबार फिर शहर को अपराध में गरमा दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम रोड के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने कंपनी के कर्मी नवीन चंद्रा पर गोली बरसा दी और कैश लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने सीने और हाथ में गोली मार दी। इससे नवीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
लूट की घटना में बाइक सवार दो लोगों में से एक को अपराधियों ने दो गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी नवीन चंद्रा अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी है। कर्मचारी कंपनी का कैश कलेक्शन करके जा रहा था।
तत्काल मौजूद लोगों ने नवीन चंद्रा को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देख उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया।
सदर अस्पताल में इमरजेंसी में प्रतिनियुक्त डॉ शंकर कुमार ने बताया कि छाती और हाथ में गोली लगी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायल व्यक्ति से अस्पताल में सूचना संग्रह का प्रयास जारी है।