पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों समेत आठ ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। तकनीकी कारणों से आठ ट्रेनों के समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
दस मई से पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल संशोधित समयानुसार 08.15 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान कर 08.22 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27 बजे फुलवारी शरीफ, 08.40 बजे पाटलीपुत्र, 08.48 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि दस मई से राजेन्द्र नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस तथा 12 मई से राजेन्द्र नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 23.15 बजे राजेन्द्रनगर से प्रस्थान कर 23.26 बजे पटना साहिब, 23.35 बजे बंकाघाट, 23.44 बजे फतुहा, 23.54 बजे खुसरूपुर, 00.10 बजे बख्तियारपुर, 00.23 बजे बाढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का मोकामा और न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस ट्रेन का पहलेजा घाट और बरौनी के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दो मई से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 03.15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03.27 बजे खजौली तथा 03.38 बजे राजनगर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का मधुबनी और पटना के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दस मई से पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 14.50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14.56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी तथा यहां से 14.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दस मई से पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल संशोधित समयानुसार 15.10 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान कर 15.15 बजे सचिवालय हाल्ट, 15.22 बजे फुलवारी शरीफ, 15.32 बजे दानापुर, 15.41 बजे नेउरा, 15.50 बजे सदीसोपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का बिहटा और सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस दस मई से दानापुर से 07.00 बजे के बदले 06.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दस मई से दानापुर से 06.50 बजे के बदले 07.00 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।