back to top
28 सितम्बर, 2024

Madhubani News: देखें VIDEO| मुंह मांगी रिश्वत नहीं देने पर मुखिया, पीटीए में धक्का-मुक्की, देखें VIDEO|

Deshaj Times.com does not verify the viral video

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News: देखें VIDEO| मुंह मांगी रिश्वत नहीं देने पर मुखिया, पीटीए में धक्का-मुक्की, देखें VIDEO|

मधुबनी के लदनियां प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में योजना के नाम पर मुंह मांगा रिश्वत नहीं देने पर मुखिया एवं पीटीए के बीच (Deshaj Times.com does not verify the viral video) धक्का मुक्की होने की बात सामने आया। इस आशय की पुष्टि इस घटना से संबंधित वायरल वीडियो से होता है।

जानकारी के अनुसार, देशज इस वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं (Deshaj Times.com does not verify the viral video) करता है। वायरल वीडियो जांच से असलियत सामने आयेगा।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गिधवास पंचायत के मुखिया अजय कुमार साह एवं पंचायत तकनीकी सहायक यानी पीटीए मनोज कुमार आचार्य के बीच नहर उड़ाही के नाम पर पचास हजार रुपये रिश्वत देने की बात हुई थी।

मुखिया अजय कुमार साह के मुताबिक गिधवास पंचायत के रोजगार सेवक यानी पीआरएस पंकज को तत्काल 25 हजार रुपये दिया था। बावजूद मनरेगा कार्यालय में चयनित योजना के स्थान पर शून्य अंकित था। करीब दो सप्ताह बाद मुखिया अजय कुमार साह मनरेगा कार्यालय पहुंचा।मनरेगा कार्यालय में सिस्टम पर चयनित योजना के स्थान शून्य अंकित देखकर आग बबूला हो गया।

उन्होंने पीटीए मनोज कुमार आचार्य से चयनित योजना शून्य होने की बात पूछा।
पीटीए मनोज कुमार आचार्य ने रिश्वत राशि 50 हजार रुपये नहीं देने की बात कहीं।
इधर, मुखिया अपनी बात पर अड़े रहे। मुखिया ने 25 हजार रुपये पंकज के मार्फत देने की बात कही। मौके पर पीआरएस पंकज मौजूद थे पर 25 हजार रुपये सम्बंध में कुछ नहीं बोला। इसी बीच रिश्वत के सवाल पर मुखिया एवं पीटीए के बीच धक्का मुक्की होने लगा। उपस्थित लोगों ने दोनों के बीच हो रहे धक्का मुक्की रोका।

मनरेगा कार्यालय में रिश्वत के सवाल पर हुई धक्का मुक्की घटना चौतरफा जांच की मांग उठने लगी है। इधर रंजीत कुमार मिश्र मनरेगा पदाधिकारी ने पूछने पर बताया कि पीटीए का स्थानांतरण बेनीपट्टी हो चुका है। जिसे विरमित कर दिया गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -