मुख्य बातें
मधवापुर के अवारी स्थित केसीएस फाउंडेशन के मुख्यालय परिसर
में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र नाथ झा ने किया निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ
दुबई के 16 वर्षीय मो. मिकदाद हुसैन की सोच है व्हाइट बोर्ड स्कूल का प्रोजेक्ट
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए मधवापुर संवाददाता की रिपोर्ट। केसीएस फाउंडेशन अवारी ने अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पांचवीं से दसवीं तक के दो हजार छात्रों को सूबे के पांच जगहों पर निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।
इसकी मधवापुर में शुरुआत शुक्रवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र नाथ झा ने फीता काटकर किया है। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. झा ने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए फाउंडेशन की ओर से तीन साल तक निःशुल्क हजारों महिलाओं को महिला सिलाई कटाई का प्रशिक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया गया है।
अब चुकी पंचायत में इस प्रशिक्षण के लिए कोई महिला या बालिका नहीं बची है। इसीलिए शिक्षा अभियान के तहत संस्था ने 50-50 के बैच में राज्य के दो हजार स्कूली बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने की सोंच विकसित की है। उन्होंने बताया कि यह सोच दुबई कॉलेज में 11वीं के 16 वर्षीय छात्र मो.मिकदाद हुसैन की है। उसी ने यह प्रोजेक्ट बनाकर संस्था के संस्थापक को सौंपा।
छात्रों एवं अभिभावकों के लिए कल्याणकारी प्रोजेक्ट बताते हुए विचारोपरांत इसका शुभारंभ किया गया है। यह कोचिंग केसीएस फाउंडेशन अवारी, गंगा सागर चौक मधुबनी, विद्या वाटिका पब्लिक स्कूल सिंधिया समस्तीपुर, सीतामढ़ी जिले के सुरसंड बाजार आदि जगहों पर चलाया जाएगा।
मौके पर शिक्षक सुजय कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से ठंढ़ी के समय में दिव्यांग, विधवा, बूढ़े बीमार लोगों के बीच कंबल, लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर साड़ी, ग्राम रक्षा दल सदस्यों के बीच कंबल, लाठी, सिटी एवं टॉर्च का वितरण किया जा चुका है।
वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना में हजारों परिवार को कोरोना राहत पैकेट एक हजार परिवार को पांच – पांच सौ नकद वितरण किया गया था। गांवों में मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग कराया जा रहा था।