मुख्य बातें
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने लौकहा बाजार के किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर की छापेमारी,
जांच के दौरान टैक्स का भुगतान पूर्ण रूप नहीं करने का था मामला,
सरकार के राजस्व की हो रही थी चोरी
फोटो :लौकहा बाजार में छापेमारी के दौरान वाणिज्यकर विभाग की टीम
खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा में मंगलवार के दिन क्यामूल हक अंसारी (राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी, झंझारपुर अंचल) के नेतृत्व में सुनील कुमार सिंह राज्य कर सहायक आयुक्त एवं संतोष चौधरी राज्य कर सहायक आयुक्त की संयुक्त टीम ने झंझारपुर अंचल लौकहा बाजार में स्थित एक बड़े व्यवसायी जय श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज के यहां छापेमारी की।
वाणिज्य कर विभाग की ओर से अपने जांच में पाया गया कि व्यवसायी अपने कर का भुगतान सही ढंग से नहीं कर रहे हैं और अपने टैक्स का भुगतान 100 फीसदी आईटीसी से करते हुए सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं सुनील कुमार सिंह (राज्य कर सहायक आयुक्त) ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी इंस्पेक्शन की कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे राज्य भर के सभी अंचलों में एक साथ की जा रही है।जीएसटी एक्ट में ऐसी व्यवस्था है कि सरकार को वस्तु के वैल्यू एडीशन पर भी टैक्स मिले। जिसे कुछ व्यवसायी और उनके टैक्स प्रैक्टिशनर की ओर से मिलकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
व्यवसायियों के इस अनियमित कर व्यवहार पर नियंत्रण लगा कर राज्य सरकार के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम वाणिज्य कर विभाग की ओर से उठाया गया है। वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा अन्तर्गत बेल्ही में सेल टैक्स अधिकारियों के छापेमारी के क्रम में प्रशासन और महिला के बीच हल्की झड़प हुई। कौतूहल का विषय रहा कि हर दुकानदार की नजर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के ऊपर टिकी हुई थी।
You must be logged in to post a comment.