मधुबनी, देशज टाइम्स। स्थानीय हाइ्रवे 104 पर शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां बाइक और स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गई है। इससे मौके पर भीषण आवाज भी हुई। इसमें दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वहीं, तीन अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं,बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर गांव में दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला को ठोकर मार जख्मी कर दिया। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, हादसा कमलाबाड़ी-योगिया गांव के बीच हुआ है। यहां बाइक और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव के रहने वाले हैं।
वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि दोनों बाइक और स्कूटी के परच्चखे उड़ गए। वहीं, दोनों वाहनों के टक्कर से भीषण आवाज भी हुआ। स्थानीय लोग जबतक मौके पर पहुंचे तब तक दो लोगों की मौत चुकी थी।
इधर,बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर गांव में दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला महथौर वार्ड नं एक के सत्यनारायण यादव की पत्नी पथलिया देवी को ठोकर मार जख्मी कर दिया। जख्मी महिला की इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा की। ग्रामीणों ने बताया कि महिला घर के सामने खड़ी थी।