back to top
17 जून, 2024
spot_img

Madhubani News|देखें VIDEO | झंझारपुर Lalit Narayan Public College में दीक्षांत, CBCS Undergraduate Course पर Update, देखें VIDEO |

spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News|देखें VIDEO | झंझारपुर Lalit Narayan Public College में दीक्षांत, CBCS Undergraduate Course पर Update, देखें VIDEO|

जहां, झंझारपुर के ललित नारायण जनता महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन शुक्रवार को हुआ। मौके पर सीबीसीएस स्नातक कोर्स के छात्रों को उससे अपडेट कराया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ विनोद कुमार ओझा मुख्य अतिथि थे। फोटो और वीडियो में देखिए दीक्षारंभ कार्यक्रम की झलक देखें VIDEO |

झंझारपुर संवाददाता के अनुसार, ललित नारायण जनता महाविद्यालय में शुक्रवार को नए सत्र का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए सीबीसीएस कोर्स सत्र (2024 -28) के छात्रों का पठन-पाठन शुरू होने से पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.) विनोद कुमार ओझा पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:  ‘जेल का बदला, बाहर कत्ल!’ –DARBHANGA JAIL में TV देखने के विवाद में दिल्ली मोड़ पर बुलाया…गला रेत दिया! Kamlesh Yadav Murder Case की पूरी प्लानिंग का खुलासा

उन्होंने कॉलेज के जुबली हॉल में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की पराकाष्ठा के बाद दीक्षा की शुरुआत होती है। स्वयं को दीपक की तरह जलना पड़े तभी छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं को सही रूप में व्यक्त करना ही शिक्षा होती है। सहजता के साथ खुद को प्रस्तुत करें और आगे बढ़े। जीवन के प्रथम गुरु मां होती है। वही से संस्कार मिलता है।

परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट कहा कि 4 वर्षीय नए कोर्स में जो छात्र इंटरनल की परीक्षा नहीं देंगे उनको सेकंड सेमेस्टर में फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा। अर्थात कॉलेज के सीआईए की परीक्षा अनिवार्य है। उन्होंने छात्रों से कॉलेज आने की अपील की। श्री ओझा ने नए कोर्स के बारे में अन्य जानकारियां भी दी।

कहा कि 1 साल 2 साल के बाद भी अगर कोर्स छोड़ते हैं तो चार क्रेडिट लेने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिलता है। 4 साल कोर्स पूरा करने के बाद मात्र 1 साल में ही पीजी कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चे एडमिशन झंझारपुर में लेंगे और पढ़ाई कोटा में करेंगे यह नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:  ‘जेल का बदला, बाहर कत्ल!’ –DARBHANGA JAIL में TV देखने के विवाद में दिल्ली मोड़ पर बुलाया…गला रेत दिया! Kamlesh Yadav Murder Case की पूरी प्लानिंग का खुलासा

सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर नारायण झा ने छात्रों से कहा कि आप ऐसी ऊंचाई पर पहुँचो, जहां हम सबको देखने से गर्व हो। श्री झा ने आंतरिक परीक्षा और बाह्य परीक्षा के महत्व के संदर्भ में बताया। उन्होंने एग्जामिनेशन कंट्रोलर के बारे में स्पष्ट कहा कि उनके आने से पूरे विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग में नए सफल प्रयोग किया जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें:  ‘जेल का बदला, बाहर कत्ल!’ –DARBHANGA JAIL में TV देखने के विवाद में दिल्ली मोड़ पर बुलाया…गला रेत दिया! Kamlesh Yadav Murder Case की पूरी प्लानिंग का खुलासा

इसमें मुख्य अतिथि, कॉलेज के प्रिंसिपल, एनसीसी के कमांडर एवं प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार ठाकुर, मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर कल्पना कुमारी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित किया। मंच संचालन डॉ सुजीत कुमार झा कर रहे थे। जबकि छात्रा की तरफ से श्रुति झा भी मंच संचालन की।

कार्यक्रम के समापन पर सभी नए छात्र छात्राओं के साथ प्रिंसिपल एवं मुख्य अतिथि ने संयुक्त फोटो खिंचवाई। नए छात्रों को एक सप्ताह तक बिना ड्रेस में कॉलेज आने की अधिकतम छूट दी गई। कार्यक्रम के दौरान जुबली हॉल में लो वोल्टेज के कारण काफी ज्यादा गर्मी थी बावजूद पसीने से लथपथ छात्र और प्रोफेसर संपूर्ण कार्यक्रम में जुटे रहे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga से Saharsa तक नया हाइवे! NH-SH तक सभी Projects होंगे अब Fast Track पर – ₹2500 करोड़ के New HighWay Project से Darbhanga...

दरभंगा को जल्द मिलेंगे 6 बड़े फोरलेन! दरभंगा से सहरसा तक नया हाइवे! NH...

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...

बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

बेनीपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक बगैर कोरम के स्थगित, जनप्रतिनिधि रहे नदारद!...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें