मधुबनी, देशज टाइम्स। खजौली थाना क्षेत्र के खजौली से मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क में इनरवा गांव स्थित वार्ड नौ में सोमवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक राजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी वार्ड 12 निवासी धैर्य नारायण आचार्य के पुत्र नंदन कुमार आचार्य को रौंद दिया। नंदन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार नंदन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, नंदन कुमार अपने घर से खाली सिलेंडर में गैस भरवाने बाइक से खजौली बाजार आ रहा था। यहीं पर इनरवा वार्ड नौ में पीछे से अनियंत्रित गति से आ रही एक ब्लू रंग की कार ने उन्हें ठोकर मार दी। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी युवक को पीएचसी पहुंचाया गया।