Madhubani News|Harlakhi News| Sex Racket Gang का बड़ा खुलासा हुआ है। यह गैंग… Darbhanga और मुजफ्फरपुर से जुड़ा है। जो लड़कियों की सप्लाई नेपाल ले जाकर किसी सैक्स रैकेट गिरोह के हाथों करता है। ऐसे Sex Racketeer का भंडाफोड़ india nepal border पर हुआ है। जहां, Muzaffarpur की लड़की को Nepal ले जाते Border पर दरभंगा के सेक्स रैकेटियरों के साथ दबोच लिया गया है।
Madhubani News|Harlakhi News| गिरफ्तार Sex Racketeer दरभंगा जिले का रहने वाला
गिरफ्तार Sex Racketeer दरभंगा जिले का रहने वाला है। जहां दो देह व्यापारियों घनश्यामपुर के रहने वाले रंजीत और कुंज को मुजफ्फरपुर की लड़की के साथ देह व्यापार में धकेलने नेपाल ले जाते गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी स्कार्पियो से थे। देह व्यापार के लिए (Darbhanga’s sex racketeer, taking Muzaffarpur girl to Nepal, caught at Nepal border) दो नाबालिग को नेपाल ले जा रहे थे।
Madhubani News|Harlakhi News| संदिग्ध महिला समेत तीन की गिरफ्तारी और मौके से एक के फरार हो जाने के बाद देह व्यापार गिरोह का बड़ा खुलासा
इस दौरान तीन देह व्यापारी दलालों समेत कई संदिग्ध भारत नेपाल की सीमा पर स्थित पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों के हत्थे चढ़े हैं। जहां, जवानों की बड़ी कार्रवाई में संदिग्ध महिला समेत तीन की गिरफ्तारी और मौके से एक के फरार हो जाने के बाद देह व्यापार गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है।
Madhubani News|Harlakhi News| स्कॉर्पियो से देह व्यापार के लिए दो नाबालिग को नेपाल ले जा रहे तीनों आरोपित मुख्य रूप से दरभंगा के घनश्यामपुर के
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन से देह व्यापार के लिए दो नाबालिग को नेपाल ले जा रहे तीनों आरोपित मुख्य रूप से दरभंगा के घनश्यामपुर के रहने वाले हैं। जहां, एसएसबी ने नाबालिगों को बरामद करते हुए वाहन जब्त कर लिया है। वहीं, एसएसबी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात करते जेल भेज दिया है। वहीं, नाबालिगों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।
Madhubani News|Harlakhi News| देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़ हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर
जानकारी के अनुसार, वारदात हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर हुआ है। जहां, देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़ वहां तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र स्थित पिपरौन कैंप के जवानों ने किया है।
Madhubani News|Harlakhi News| देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़ हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर
जवानों ने संदिग्ध स्थिति में भारत से नेपाल जा रहे दो नाबालिग लड़की के साथ एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच के दौरान एक आरोपित नेपाल की ओर भाग गया। संदिग्धों के साथ नाबालिग लड़की रहने के कारण एसएसबी ने मधुबनी के ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के तारानंद ठाकुर व रानी कुमारी को मौके पर बुला लिया।
Madhubani News|Harlakhi News| थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि एसएसबी के प्रतिवेदन पर दो महिला व तीन पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमे एक महिला सहित तीन गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नाबालिगों को बालिका सुधार गृह में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Madhubani News|Harlakhi News| नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्हें देह व्यापार के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था
ट्रस्ट के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित व नाबालिगों से पूछताछ की। इसमें नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्हें देह व्यापार के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था। इसके बाद एसएसबी ने महिला सहित तीनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
Madhubani News|Harlakhi News| गिरोह का मास्टर माइंड रंजीत कुमार झा व कुंज बिहारी झा
गिरफ्तार आरोपितों में दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत कसरौर गांव निवासी रंजीत कुमार झा व कुंज बिहारी झा के रूप में हुई है। वही फरार आरोपित भैरव कुमार झा है। जबकि महिला की पहचान मुजफ्फरपुर के तिनकोठिया निवासी मुस्कान के रूप में हुई है।
Madhubani News|Harlakhi News| दरभंगा की एक रानी नाम की महिला देह व्यापार के लिए लड़कियां सप्लाई करती है
जानकारी के मुताबिक दरभंगा की एक रानी नाम की महिला देह व्यापार के लिए लड़कियां सप्लाई करती है। गिरफ्तार व फरार तीनों आरोपितों ने रानी से नेपाल ले जाने के लिए तीन लड़की की मांग की। रानी ने 15 हजार रुपए लेकर मुस्कान के साथ दो नाबालिग लड़की आरोपितों को सुपुर्द कर दी। इसके बाद आरोपितों ने स्कॉर्पियो वाहन से मुस्कान व दोनों नाबालिग को लेकर नेपाल के लिए निकल गए।
Madhubani News|Harlakhi News| पिपरौन जटही बॉर्डर पर हेडकांस्टेबल राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में
पिपरौन जटही बॉर्डर पर हेडकांस्टेबल राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में तैनात अन्य जवानों ने जांच के दौरान सभी को हिरासत में ले लिया। एसएसबी ने गिरफ्तार तीनों आरोपित व नाबालिग को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
You must be logged in to post a comment.