
मधुबनी डकैती कांड: गैस एजेंसी में दिनदहाड़ डकैती! अपराधी डेढ़ लाख और 2 मोबाइल लूटकर फरार, पुलिस पर गिरी गाज। गैस एजेंसी में हथियारबंद हमला, 1.5 लाख और मोबाइल लूटे – 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड। विशेष टीम गठित, छापेमारी जारी – कब पकड़े जाएंगे मधुबनी गैस एजेंसी डकैती के अपराधी?@मधुबनी देशज टाइम्स।
मधुबनी में गैस एजेंसी पर डकैती, 1.5 लाख और मोबाइल लूटे; SP ने तीन पुलिसकर्मी किए सस्पेंड
मधुबनी, देशज टाइम्स। कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में गुरुवार शाम 4 बजे बड़ी डकैती हुई। पांच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस गोदाम के कर्मचारियों से मारपीट की और 1.5 लाख रुपए व दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
SP योगेंद्र कुमार का कड़ा एक्शन
SP योगेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गश्ती पदाधिकारी संतोष कुमार, सिपाही बिपिन कुमार और चौकीदार मोहम्मद शमीम को तत्काल निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जांच और छापेमारी जारी
घटना की जांच के लिए एसडीपीओ सदर-2 की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में कलुआही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।