Madhubani News| देखें VIDEO |अजब प्रेम की गजब कहानी का दु:खद अंत…|I Love You Abhijeet…कहकर धौंस नदी में कूदी प्रेमिका की 36 घंटे बाद मिली लाश, परिजनों का हंगामा, शव लेने से इनकार। देखें VIDEO|
जहां, प्रसंग मामले में बलहा घाट से धौंस नदी में कूदी लड़की का 36 घंटे बाद नदी में उपलाता शव मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। मगर, पोस्टमार्टम के बाद लड़की के स्वजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। विरोध में सड़क जाम करते भारी विरोध जताया। देखें VIDEO|
Madhubani News| लड़की के छलांग लगाने के बाद से ही बिस्फी पुलिस,एसडीआरएफ खोज में लगी हुई थी
जानकारी के अनुसार, बिस्फी थाना अंतर्गत प्रेम प्रसंग मामले में बलहा घाट से धौंस नदी में कूदी लड़की का शव आखिरकार सोमवार को 36 घंटे बाद नदी से ही एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। शनिवार को देर शाम नदी में लड़की के छलांग लगाने के बाद से ही बिस्फी पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज में लगी हुई थी।
सोमवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम ने लड़की का शव नदी में उपलाते हुए देखा।जिसे बाहर निकाला।मौके पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
Madhubani News| मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बतलाया जा रहा है। पुलिस से हुई हल्की झड़प
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बतलाया जा रहा है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव आने के पश्चात मृतक लड़की स्वजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। स्वजनों ने लड़के की गिरफ्तारी तक थाने में शव को रख हो हंगामा करने लगे।
मृतका के स्वजनों की मांग है कि आरोपी युवक और उसके स्वजन पर कार्रवाई में पुलिस लापरवाही बरत रही है। जाम हटाने के दौरान पुलिस को झड़प का भी सामना करना पड़ा।
Madhubani News| आरोपी युवक की मां की मानें तो
हालांकि मामले में आरोपी युवक की मां की मानें तो उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। लड़का नाबालिग है। उस पर लगे प्रेम प्रसंग का आरोप भी निराधार है। हंगामे की सूचना पा मौके पर बेनीपट्टी पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर दल बल के साथ पहुंच स्वजनों को समझाने बुझाने लगे।
Madhubani News| काफी मशक्कत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए
काफी मशक्कत के बाद स्वजन लड़की के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलोखर गांव निवासी अभिजीत कुमार नाम के एक लड़के के साथ दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बाद में प्रेम प्रसंग में असफल होने पर लड़की ने शनिवार को देर शाम बलहा घाट से धौंस नदी में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
Madhubani News| छलांग लगाने से पूर्व लड़की ने एक सुसाइड नोट लिखा, एसपी सुशील कुमार ने कहा
छलांग लगाने से पूर्व लड़की ने एक सुसाइड नोट लिख एवं अपना मोबाइल फोन पुल के रैलिंग पर छोड़ गई। जिसे बिस्फी पुलिस ने बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मामले में एसपी सुशील कुमार ने कहा जांच के बाद जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।