मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए खुटौना संवाददाता की रिपोर्ट। प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के एक छात्र 19 वर्षीय लौकहा निवासी बैजू साह के मंझले पुत्र दीपेश कुमार की भोपाल में मौत हो गई। दीपेश भोपाल के झील में नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से झील में डूबने से दीपेश की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, लौकहा निवासी बैजू साह के मंझले पुत्र दीपेश कुमार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दो साल से भोपाल में रह रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था। मना करने के बावजूद वो गहरे भाग में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी।
4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत व तलाशी के बाद एनडीआरएफ की टीम की ओर से शव को बरामद कर लिया गया। वहीं, भोपाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दीपेश के परिजनों ने इस पर बात न करते हुए कहा कि पत्नी बीमार हैं। हमलोग परेशान व टेंशन में हैं। जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का दीपेश के घर पर तांता लगा हुआ है।