मुख्य बातें
मधेपुर के गढ़गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की कोसी नदी में डूबने से मौत,स्वजनों में पसरा मातम
कोसी नदी पार करते समय भैंस से गिरकर गहरे पानी में जाने से हुई मौत
फोटो: वृद्ध के शव पर विलाप करते परिजन
मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाके के गढ़गांव में सोमवार को एक वृद्ध व्यक्ति की मौत कोसी नदी में डूबने से हो गई। यह घटना उस समय घटित होना बताया जाता है जब गढ़गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध श्याम मंडल अपने मवेशी (भैंस) को लेकर बधार की ओर चराने जा रहे थे।
इसी दौरान कोसी नदी पार करते समय वह भैंस पर से फिसल कर गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वृद्ध की डूबने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों द्वारा नदी में खोज की जाने लगी।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद श्याम मंडल के शव को नदी से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। घटना की सूचना पाकर गढ़गांव पंचायत के मुखिया दीपेंद्र सिंह मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।