फोटो देशज टाइम्स कैप्शन : बेनीपट्टी के जगत में शोकाकुल परिजन
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहुलिशेर और जगत गांव बीच स्थित बधार में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो जाने का मामला सामने आया है़।
मृतक की पहचान जगत गांव के हीरा लाल यादव (50) के रूप में की गयी है़। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार को मवेशी चराने बधार में गए हुए थे। बधार में जेसीबी से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है़, जिसमें काफी पानी जमा है़। मवेशी चराने के बाद मृतक मवेशी लेकर उसी गड्ढे के पानी में नहाने गए जहां खुद पानी में डूब गए और मवेशी बाहर निकल आया।
जब शाम होने के बाद भी मृतक मवेशी लेकर घर नही पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी ना मृतक का और ना ही मवेशी का पता चला। फिर शनिवार की सुबह परिजन उसी स्थान पर खोजबीन करने पहुंचे, जहां मृतक शुक्रवार को मवेशी चरा रहे थे।
खोजबीन के दौरान गड्ढे के पास परिजनों को मृतक की लाठी, धोती और घड़ी मिली, जहां लोगों ने त्वरित गड्ढे के पानी में प्रवेश कर तलाशी शुरू की तो हीरा लाल यादव का शव बरामद हुआ। परिजन आनन -फानन में उन्हें वाहन में लादकर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लाये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे।
घर और गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था। उधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।