Madhubani News|Benipatti News| खतरों के खिलाड़ी हैं तो निकलिए…अग्रोपट्टी -बगवासा सड़क पर, 600 मीटर की दूरी में फिसलन भरी आफतहल्की बारिश में ही जलमग्न सड़कें। अग्रोपट्टी-बगवासा मार्ग कीचड़मय। आमजन परेशान। जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं, अग्रोपट्टी-बगवासा मुख्य मार्ग की है जो कीचड़मय हो चुका है। जहां, बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र का शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका हल्की बारिश से ही सभी इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
Madhubani News| कहीं सड़कें जल में समांई,तो यहां देखिए कहीं कीचड़ का साम्राज्य
कहीं सड़कें जल में समां गई हैं तो कहीं पर मार्ग कीचड़मय हो गया है। जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्यालय में लोहिया चौक, विद्यापति चौक,बेहटा बाजार के निकट,अंबेडकर चौक से उच्चैठ जानेवाली मार्ग में मस्जिद और भरारी चैक से पहले, उच्चैठ हाथी गेट के समीप सहित अलग-अलग जगहों पर जलजमाव की समस्या बन गई है।
Madhubani News| सड़क पर पानी जमे रहने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे
साथ ही सड़क पर पानी जमे रहने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे निकल आये हैं। जिसके कारण परिचालन के दौरान वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नही कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों की बात करें तो जरैल,दामोदरपुर, पाली,अग्रोपट्टी-बगवासा,बररी रजघट्टा, करहारा, समदा, सोहरौल, कटैया सहित कई गांवों में मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या बन आयी है। सबसे खराब स्थिति अग्रोपट्टी-बगवासा मुख्य मार्ग की है। करीब 600 मीटर की दूरी में उक्त सड़क की स्थिति बद से बदतर है। हल्की बारिश से ही सड़क कीचड़मय हो गया है। जिसके कारण आमजनों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Madhubani News| करीब एक किलोमीटर की दूरी में सड़क निर्माण
जानकारी के अनुसार, अग्रोपट्टी-बगवासा मार्ग मुख्य रूप से बांध है। बांध के निकट खिरोई नदी है। उक्त बांध पर करीब एक किलोमीटर की दूरी में सड़क निर्माण हो चुकी है। लेकिन 600 मीटर की दूरी में सड़क निर्माण किसी कारण से लंबित है। जिसके कारण हल्की वर्षा होते ही सड़क पूर्ण रूपेन कीचड़मय हो जाती है। और सड़क पर आवागमन मुश्किल सा हो जाता है।
Madhubani News| करीब 600 मीटर की दूरी में कई जगहों पर विशाल गड्ढे
वर्तमान में थोड़ी बारिश होते ही सड़क कीचड़ कीचड़ हो गई है। सड़क में करीब 600 मीटर की दूरी में कई जगहों पर विशाल गड्ढे बन गए हैं। बगवासा गांव के मो.आलमगीर, प्रभात रंजन, संजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि अग्रोपट्टी-बगवासा सड़क आधे दर्जन गांवों को आपस में जोड़नेवाली मुख्य मार्ग है। करीब 600 मीटर की दूरी में सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
Madhubani News| सड़क पर अभी चलना खतरें से खेलने के बराबर
इस सड़क पर अभी चलना खतरें से खेलने के बराबर है। लेकिन हमलोग करें तो क्यों करें। बांध कीचड़मय हो गया है। वाहन तो दूर की बात है पैदल आवागमन के दौरान पैर फिसल रहे हैं। और बांध के ठीक निकट खिरोई नदी है। हमलोगों को सात से आठ किलोमीटर की दूरी तय कर विशेलडूगामा, अगई गांव की परिक्रमा करते हुए अपने गांव में पहुंचना मजबूरी सी बन गयी है।