
Madhubani News| Jayanagar News| जयनगर यार्ड के ट्रेकों पर जलजमाव, गंदी देख बिफरे डीईएन| जहां उन्होंने अमृत योजना के तहत बन रहे स्टेशन भवन के निर्माण में तेजी (DIN inspected Madhubani’s Jaynagar station) लाने का निर्देश दिया। वहीं, जयनगर यार्ड के ट्रेकों पर जलजमाव और गंदी देखते बिफरते शीघ्र सफाई का निर्देश दिया। इस दौरान आगामी नौ जुलाई को रेलवे जीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर भी डीईएन का निरीक्षण काफी मायने रखता है।
जानकारी के अनुसार, जयनगर से मधुबनी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम के आगामी 9 जुलाई को सम्भावित कार्यक्रम के बाबत डिवीजन के सीनियर डीईएन कॉडिनेशन संजय कुमार ने शनिवार को जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ डीओएम अभिषेक विशाल,सीनियर डीएसटीई राहुल कुमार समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण को आये थे। जो विशेष सैलून से जयनगर पहुंचे थे।
वहीं, अपने-अपने विभागों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीईएन कोर्डिनेशन ने स्टेशन के यार्ड के चारों ओर ट्रैक पर गंदगी व जलजमाव को देख बिफर गये। उन्होंने शीघ्र ट्रैक्स व सर्कुलेशन एरिया पर जल जमाव को क्लीयर करने का निर्देश दिया। साथ ही पटरियों के अगल बगल बने ड्रेनेज के जाम रहने से उत्पन्न जलजमाव की समस्या को शीघ्र समाधान को लेकर एईएन अब्दुल शमद व आईओडब्ल्यू शैलेन्द्र झा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तीन तीनों के भीतर ट्रेक की सफाई,आसपास जमे दूब,छोटे – छोटे पौधे की सफाई का निर्देश दिया। साथ ही नये बन रहे ट्रेक के बगल में ड्रेनेज के डेमेज इत्यादि को ठीक कराने का निर्देश दिया। बता दें कि नये बन रहे ड्रेनेज कई जगह क्रेक थे।
डीईएन ने रेलवे के यूटाईप सड़क पर जल जमाव के बहते पानी के लिए पूर्व के जाम क्रोस ड्रेनेज को भी ठीक करा कर ट्रैक पर जलजमाव की समस्या से स्थायी निजात को लेकर पहल करने का निर्देश दिया। उन्होंने वातानुकूलित रनिंग रूम का निरीक्षण किया। जहां नये बने रनिंग रूम में इस बारिश में कई जगह दीवारों व शौचालय में डैम्प लगने से रंगरोगन खराब हो गये हैं। जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया।
पुराने स्टेशन बिल्डिंग पर पानी के रिसाव समेत नल लगे जगह पर जहां तहां टूटे – फूटे तथा उखड़े रंगों को ठीक करने का निर्देश दिया। अमृत योजना के तहत बन रहे स्टेशन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संवेदक व अधिकारी को दिया। जीआरपी व बैरक के अन्य भवन में शिफ्ट होने के उपरांत निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इधर डीओएम व डीएसटीई ने पैनल रूम, इलेक्ट्रिक सेक्शन,रिले रूम,लिफ्ट इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर एसएस रमेशचंद्र दास,टीआई,राजेश मोहन मल्लिक ,एएईएन,आईओडब्ल्यू,आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।