
मधुबनी में ‘FIR पॉलिटिक्स’! रहिका का चौपाल बना Political Conflict + FIR + Election Heat का अखाड़ा, जहां, नया अपडेट यह है कि BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ रहिका थाने में FIR का आवेदन पड़ा चुका है। ऐसे में, मधुबनी की राजनीति चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही गरमा गई है। मधुबनी में ‘FIR पॉलिटिक्स’! पहले BJP विधायक ने कराया केस, अब उन पर भी पलटवार। FIR पर FIR! मधुबनी की राजनीति में आया उबाल, BJP और RJD आमने-सामने@मधुबनी,देशज टाइम्स।
मधुबनी चुनाव से पहले बीजेपी-राजद में सीधी भिड़ंत!
यहां, बीजेपी और राजद आमने सामने आ गई है। दोनों में अब सीधी लड़ाई एफआईआर तक पहुंच गई है। रहिका में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के बाद राजनीति तल्ख हो उठा है, जहां पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के साथ कुछ अभद्रता की बातें सामने आईं। तत्काल विधायक श्री बचौल ने मधुबनी जिले के रहिका थाना में RJD सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद के पुत्र आशिफ अहमद सहित दो पर थाने में FIR दर्ज करा दी। अब आज रविवार का ताजा घटनाक्रम यह है कि
अब अरूण कुमार यादव ने दिया आवेदन, हो एफआईआर!
बिस्फी विधानसभा के किशोर यादव के पुत्र अरूण कुमार यादव ने विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल, जयचंद्र ठाकुर, पिंटू यादव व रामसकल यादव समेत दो दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए रहिका पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि एक चौपाल कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री बचौल ने जो पक्ष रखने की कोशिश की वह आम भावनाओं को ठेस और उन्माद फैलाने वाला था।
पहले ये हुआ था, यहां से हुई थी शुरूआत!
जानकारी के अनुसार, इससे पहले शनिवार को बिस्फी से BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने FIR दर्ज कराई थी। इसमें रहिका में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान गुंडों के साथ जान से मारने की कोशिश का आरोप RJD सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद के पुत्र आशिफ अहमद सहित दो पर लगाया था। वहीं, मधुबनी के रहिका थाना में सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद के पुत्र सहित दो पर FIR के बाद से मधुबनी की राजनीति हॉट हो गई थी। अब, विधायक बचौल पर एफआईआर के बाद इस हॉट पॉलिटिक्स में एकदम से उबाल आ गया है।