

Madhubani News|Laukahi News| लाइनमैन और उपभोक्ता के बीच विवाद में चली गोली, कारतूस बरामद। बड़ी खबर लौकही से है। यहां, लौकही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव अन्तर्गत वार्ड 8 मे शनिवार को बिजली के बकाया बिल वसूली करने के दौरान बढ़ी विवाद में ग्रामीणों ने मारपीट का गंभीर आरोप लाइनमैन (Dispute between lineman and electricity consumer in Madhubani, bullets fired) के उपर लगाया है।
Madhubani News|Laukahi News| विवाद में दो से तीन राउंड फायरिंग
लाइनमैन और उपभोक्ता के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दो से तीन राउंड फायरिंग की भी बात सामने आई है। मारपीट करने आए लोगों के पास से एक राउंड गोली भी बरामद हुआ जो ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
Madhubani News|Laukahi News| बिजली के बकाया बिल वसूली करने पहुंचे थे सोनवर्षा गांव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विद्युत विभाग के सुपरवाइजर शशिकांत सिंह तथा लाइनमैन शैलेन्द्र यादव की ओर से बिजली के बकाया बिल वसूली करने के लिए शनिवार को झुहरी पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गांव के वार्ड 8 में गए जहां ग्रामीणों तथा उनलोगों के बीच कहासुनी एवं गाली गलौज की घटना हुई।
Madhubani News|Laukahi News| गाली-गलौज की घटना के बाद लाइनमैन ने अपने चार लोगों को बुलाया
ग्रामीणों के मुताबिक गाली-गलौज की घटना के बाद लाइनमैन ने अपने चार लोगों को बुलाया। और सुभाष मैरता की पत्नी सहित तीन महिलाओं के साथ मारपीट समानको तोड़फोड़ किया एवं मैरता की पत्नी को अपने गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा। तभी ग्रामीणों की ओर से विरोध करते हुए उसे घेर कर उसे छुड़ाया।
Madhubani News|Laukahi News| लाइनमैन की ओर से बुलाए गए लोगों ने दो से तीन राउंड गोली फायरिंग की
इस पर लाइनमैन की ओर से बुलाए गए लोगों ने दो से तीन राउंड गोली फायरिंग की हालांकि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई। परंतु ग्रामीणों में से एक को गोली छू कर निकल गई। घटना से अचंभित व गुस्साए ग्रामीणों ने जितेंद्र यादव तथा एक जिन्दा कारतूस पुलिस को सुपुर्द किया। लेकिन तीन अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए।
Madhubani News|Laukahi News| थानाध्यक्ष रौशन कुमार-2 ने गोली फायरिंग की घटना पर कहा
मिली जानकारी के मुताबिक धराए जितेंद्र यादव लाइनमेन शैलेन्द्र यादव का भांजा है। जबकि घटना के बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार-2 ने गोली फायरिंग की घटना को झूठा आरोप बताते हुए कहा कि जितेंद्र यादव और एक राउंड गोली पुलिस को ग्रामीणों की ओर से सुपुर्द किया है।
Madhubani News|Laukahi News| आक्रोशित ग्रामीणों समेत महिलाएं पहुंच गईं थाना
उन्होंने आगे कहा मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी। हालांकि खबर संकलन के दौरान तक लौकही थाना में आवेदन की प्राप्ति नहीं हुई थी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों समेत महिलाओं ने थाना पंहुंच मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई थी।








