back to top
23 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा, बच्चों के मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें पदाधिकारी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

जिला बाल संरक्षण समिति एवं बाल सलाहकार परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

धुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं बाल सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान डीएम श्री वर्मा के द्वारा किशोर न्याय परिषद, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, यौन शौषण से जुड़े मामले, सुधार गृह (बालक/बालिका) सहित सभी मुद्दों पर व्यापक समीक्षा की गई।मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा, बच्चों के मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें पदाधिकारी उन्होंने ने कहा कि इससे संबधित पदाधिकारी बच्चों के मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। जिले में बाल संरक्षण को लेकर गंभीर प्रयास करने पर बल देते हुए, कहा कि बच्चों की सुरक्षा हर समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए सरकारी तंत्र के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों एवं ग्राम पंचायतों को सक्रिय भूमिका अदा करनी होगी।
उन्होंने सुधार गृह (बालक/ बालिका) में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ साथ शिक्षा को भी आवश्यक बताया। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों के अविलंब प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए।

श्रम अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी संगठित अथवा असंगठित क्षेत्र में बाल मजदूरी कराई जा रही हो, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए। विशेषकर छोटे मोटे शादियों के आयोजनों में भी लोग बच्चों से मजदूरी का काम करवाते हैं, ये चिंता का विषय है।उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह को रोकना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।

ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों में चाइल्ड ट्रैफिकिंग व बाल विवाह के प्रति जागरूकता की कमी है। ऐसे में जिले के सभी पंचायतों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बाल संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पंचायत स्तर पर इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी पंहुचाई जा सके और इनसे जुड़े कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके।डीएम ने निर्देश दिया है कि जिस थाना क्षेत्र में इन से संबंधित मामले आते हैं, वहां के संबंधित थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करें।

उन्होंने जिला स्तर पर धावा दल को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के स्तर पर टास्क फोर्स को सक्रियता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने जिले के सभी भीड़ भाड़ वाले रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों पर निगरानी चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।इसके अतिरिक्त कन्या विवाह योजना के बारे में जागरूकता फैलाने, सभी थानों में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर बनाने, विद्यालयों में दीवार लेखन करवाने एवं टॉल फ्री नंबर 1098 के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस नंबर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल विवाह सहित बाल अधिकार से जुड़े सभी मामलों की सूचना दी जा सकती है। ताकि, त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल अधिकारों को संरक्षण प्रदान किया जा सके। सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाती है। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी बाल संरक्षण से संबंधित सभी बैठकों में इस टॉल फ्री नंबर पर आए हुए कॉल तथा उस पर उठाए गए कदम का पूरा ब्यौरा उपस्थापित किया जाए।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई मधुबनी, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सहायक कमांडेंट एसएसबी राम विशाल,अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी आर के सिंह, निदेशक सखी सुमन सिंह, निदेशक चाइल्ड लाइन निर्मला देवी, समन्वयक चाइल्ड लाइन, सन्नी कुमार सहित जिले में बाल संरक्षण से जुड़े सभी अधिकारी व एक्टिविस्ट उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

BIG NEWS @Darbhanga में भीषण बाइक हादसा, थानाध्यक्ष के बेटे की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बहेड़ी, दरभंगा। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर समधपुरा पुल के पास बीती देर रात दो...

Darbhanga के बिरौल में व्यापारी बाप-बेटे पर जानलेवा हमला! पीट-पीटकर किया जख्मी, इलाके में हड़कंप

बिरौल, दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल से मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना...

Darbhanga के Singhwara @घर में घुसे चोर… दिखाया चाकू, बेटी ने बंद किया दरवाजा – फिर उड़ाया 3 लाख का सामान, Darbhanga Police अलर्ट...

सिंहवाड़ा, दरभंगा। बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार की रात पूर्व सैनिक लाल...

BIG NEWS @ Darbhanga में वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत! मासूम बच्चे समेत कई लोग घायल

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ गिरे...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें