back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि समेत हर क्षेत्र में दिख रहा विकास

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें
22 लाख की लागत से दो योजनाओं का सांसद और एमएलसी ने किया उद्घाटन और शिलान्यास
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: बेनीपट्टी के परजुआर में कमरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते सांसद, एमएलसी व अन्य

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव और विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने 22 लाख 12 हजार की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। नेता द्वय ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 13 लाख की लागत से परजुआर मध्य विद्यालय परिसर में बनने वाले दो कमरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

साथ ही 9 लाख 12 हजार की लागत से पाठशाला सह संस्कृत विद्यालय के समीप नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि व आंतरिक सुरक्षा सहित सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज चल रहा है।

जिसमें लोकसभा क्षेत्र में करीब 200 किलोमीटर से अधिक दूरी की पुरानी टूटी -फूटी और जीर्ण शीर्ण सड़क निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण सहित अन्य ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। वहीं विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की संतान हूं। इसीलिए, क्षेत्र के प्रति मेरा खास कर्तव्य बन जाता है।

ग्रामीण स्तर पर परजुआर डीह टोल के मध्य विद्यालय के लिये भवन और पाठशाला के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग बीते कई वर्षों से हो रही थी। श्री ठाकुर ने कहा कि एक भी गली सड़क से वंचित नही रहेगा। उद्घाटन और शिलान्यास से पूर्व सांसद डॉ. यादव व एमएलसी श्री ठाकुर को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दोपटा व फूलों की माला से सम्मानित किया गया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर पांडे, मुखिया पम्मी कुमारी, पूर्व मुखिया भगवान नारायण झा, पंसस रेणु देवी, देवेंद्र यादव, कन्हैया प्रतिहस्त, सुधीर झा, समाजसेवी रंजीत झा, पप्पू कुमार झा, सुभाष चंद्र उदय, मोहन झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें