Madhubani News| Khutauna News| देखें VIDEO | तीन बाइकों की भिड़ंत में विद्युत कार्यपालक सहायक की मौत, मचा कोहराम, देखें VIDEO | जहां, विद्युत कार्यपालक सहायक का शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, कार्यपालक अभियंता समेत विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। रविवार की शाम तीन बाइकों के आपसी भिड़ंत में हो गयी थी मौत। देखें VIDEO|
Madhubani News| Khutauna News| देखें VIDEO|एसएच-51 पर रविवार की देर शाम हादसा
खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोल में सड़क एसएच-51 पर रविवार की देर शाम घटित सड़क दुघर्टना में फुलपरास के विद्युत कार्यपालक सहायक की मौत मामले में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव का उनके पैतृक गांव ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना गांव में पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की देर शाम कार्यपालक सहायक मनोज कुमार सिंहआम लेकर लौकहा के रास्ते फुलपरास जा रहे थे तभी पहाड़ी टोल के समीप खुटौना की से आ रहे मधु कुमार एवं विपिन साह के बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घायल सभी को खुटौना सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने कार्यपालक सहायक मनोज कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया तो वहीं घायल मधु कुमार को दरभंगा रेफर कर दिया।
Madhubani News| Khutauna News| देखें VIDEO| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधु कुमार व मनोज कुमार के बाइक की भिड़ंत हुई, जबकि
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधु कुमार व मनोज कुमार के बाइक की भिड़ंत हुई, जबकि खुटौना निवासी विपिन साह ने पीछे से ठोकर मार दी। मृतक अपने पीछे पत्नी अंजू देवी के अलावा दो लड़के एवं एक लड़की को छोड़ गए हैं, जिनमें 13 वर्षीय प्रिंस कुमार, 10 वर्षीया सनीका प्रिया तथा 7 वर्षीय आयुष राज है।
Madhubani News| Khutauna News| देखें VIDEO| कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा
अंतिम संस्कार में कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता शिवम कुमार,सहायक विद्युत अभियंता मो. रिजवान अहमद, कनीय अभियंता फुलपरास बालमुकुंद कुमार, खुटौना कनीय अभियंता अजय कुमार, लौकही कनीय अभियंता चंदन कुमार तथा घोघरडीहा कनीय अभियंता अभिज्ञान राजन,मुखिया आजाद,सरपंच दिलशाद आलम, केडी झा तथा जियाउल हक उर्फ डब्ल्यू आदि शामिल थे।
कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि मनोज का कार्यकाल फुलपरास विद्युत कार्यालय में बहुत ही सराहनीय रहा। विद्युत परिवार में सभी शोकाकुल है। बड़े पैमाने पर उनके जाने से क्षति हुई है। सोमवार देर शाम को लौकहा थाने में स्वजनों की ओर से आवेदन दिया गया है।