मुख्य बातें
गोदाम पर पैक्स सदस्यों की वार्षिक आमसभा का आयोजन,
वार्षिक लेखा – जोखा का सौंपा गया प्रतिवेदन
फोटो :आम सभा में मौजूद पैक्स अध्यक्ष व किसान
मधेपुर,मधुबनी देशज टाइम्स। नवादा व करहारा पंचायत के पैक्स गोदाम पर पैक्स सदस्यों की वार्षिक आमसभा का आयोजन विधिवत रूप से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया गया। जिसका आयोजन पैक्स अध्यक्ष करहारा भास्कर कुमार सिंह व नवादा पंचायत पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वर साफी ने किया।
तत्पश्चात आमसभा में पैक्स कार्यकारिणी की ओर से पूरे वर्ष के कार्यकलापों का प्रतिवेदन सौपने के बाद धान गेंहू अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, उर्वरक वितरण आदि पर चर्चा की गई एवं यूरिया खाद की हो रही कमी दूर करने की मांग सरकार से की गई। आमसभा में पैक्स अध्यक्ष की ओर से उपस्थित किसानों को वृक्ष की खूबियों को विस्तार से बताते हुए पौधरोपण करने को कहा गया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश झा, मनोज कुमार महतो, मोहम्मद जहूर अंसारी, चंद्रकला देवी, जुबैदा खातून, योगेंद्र ठाकुर, दूनी लाल महतो, रामदास पासवान, रामप्रताप पासवान, झमेली सदाय, बेचन सदाय, अमला देवी सहित अन्य किसान मौजूद थे।