Madhubani News| झंझारपुर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और स्वच्छता… Municipal council के मुख्य एजेंडे में। जहां, झंझारपुर नगर परिषद सभागार में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं स्वच्छता के मुद्दे को लेकर बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के की ओर से किया गया। बैठक में उपस्थित नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद के अलावा सांख्यिकी पदाधिकारी जफर इकबाल मौजूद थे।
Madhubani News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
इस बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही कठिनाई का मुद्दा उठाया गया। लोगों की शिकायत थी कि यहां के नगर वासियों को समय पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है।
इसके कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। सांख्यिकी पदाधिकारी जफर इकबाल की ओर से आश्वासन दिया गया कि अब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में किसी प्रकार का कठिनाई का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा।
Madhubani News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि नगर वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए यहां के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सेवा ली जा रही है। वह घर-घर जाकर लोगों खास कर महिलाओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगी। स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ के स्लोगनों के साथ
लोगों को स्वच्छता के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें हाथ की सफाई, अपने घर आंगन की सफाई करने, आस पड़ोस के लोगों को साफ सुथरा रहने के लिए
जागरूक करने का कार्य भी करेंगी। इस बैठक में मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के अलावा वार्ड पार्षदों में सुलेखा कुमारी, सिंघेश्वर राय, गंगा प्रसाद यादव, जगदीश पासवान आदि मौजूद थे।