मुख्य बातें
पैक्स चुनाव को ले अध्यक्ष एवं प्रबंधसमिति सदस्य के पद पर 20,
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष व सदस्य पद के लिए
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: नामांकन प्रक्रिया करवाते कर्मी
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए मधेपुर संवाददाता की रिपोर्ट। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं प्रबंधसमिति सदस्य के पद पर 20 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा तो वहीं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष मंत्री/कोषाध्यक्ष सहित सदस्य पद के लिए 13 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। दो पंचायतों में पैक्स गठन को लेकर नामांकन दाखिल की।
पैक्स चुनाव को लेकर दो पंचायत सुन्दर विराजित व भरगामा में चुनाव होगा। दो दिनों तक चलने वाले इस नामांकन में मंगलवार को भरगामा पंचायत से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। जबकि सुन्दर विराजित पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जीवछ यादव एवं हरे कृष्ण यादव ने नामांकन दाखिल किया। जबकि सामान्य सदस्य के लिए चन्द्रमोहन यादव, शंभु यादव, बिन्देश्वर यादव, महेंद्र यादव, बच्चे लाल यादव, बच्ची दाई देवी, आरती देवी, रेणु देवी, अंबिका देवी, विष्णु देव पाल, इंदल यादव, वीरेंद्र कुमार यादव और कमलेश यादव, फूल मोहम्मद, भोला नदाफ, जगदीश मंडल, रामकृष्ण पासवान एवं जीवछ साफी ने अपने अपने नामांकन पर्चा भरे।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए रामेश्वर साहनी एवं मंत्री/कोषाध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार उर्फ अशोक सहनी ने अपना नामांकन पत्र भरा। एआरओ सह बीपीआरओ चन्द्र देव प्रसाद ने बताया कि 7 एवं 8 जुलाई को दाखिल किए गए नामांकन की संविक्षा तथा 12 जुलाई को नाम वापसी के साथ साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। जबकि मतगणना 19 जूलाई होगी।
ज्ञात हो कि भरगामा पंचायत में 1071 मतदाता जबकि सुन्दर विराजित में 1185 मतदाता साथ ही मत्स्यजीवी को लेकर 718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस पूरे नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान बतौर दण्डाधिकारि कनीय अभियंता रवि कुमार, मधेपुर थाने के एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह, राकेश झा, अजय कुमार झा, रमेश झा, श्याम बिहारी झा, सुनील कुमार कामत, विश्वनाथ प्रसाद सिंह मौजूद थे।