back to top
14 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी को बांटे 1100 करोड़, भरीं खोइछा में प्यार, दी बड़ी सौगात, कहा-अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर, ये हैं Finance Minister निर्मला सीतारमण

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

निर्मला सीतारमण का मिथिला दौरा: मधुबनी को 1100 करोड़ का ऋण, खोइछा में भरी प्यार, कर दी बड़ी घोषणा, अयोध्या में (Nirmala Sitharaman in Mithila: ₹1100 Crore Loans for Madhubani and Grand Temple for Janaki Birthplace) प्रभु राम की मंदिर की तरह बनेंगी मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर| ये हैं निर्मला सीतारमण|जहां, मधुबनी को 1100 करोड़ का ऋण और जानकी जन्मस्थली के लिए भव्य मंदिर की घोषणा से संपूर्ण मिथिलांचल गदगद हो उठा है। मनीष की रिपोर्ट।

मधुबनी के लिए 1100 करोड़ का ऋण वितरण

(₹1100 Crore Loan Distribution in Madhubani)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत 1021 करोड़ रुपये के रोजगार ऋण वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से किया गया।

  • लाभार्थी समूह: रोजगार व स्वयं सहायता समूह।
  • महिला सशक्तिकरण पर जोर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को विशेष रूप से ऋण प्रदान किया जा रहा है।

मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान

(Respecting Mithila’s Cultural Heritage)
वित्त मंत्री को मिथिला की परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग, शॉल और गुलदस्ता भेंट किया गया।

  • स्थानीय कलाकार नूतन झा ने उन्हें मिथिला पेंटिंग से सज्जित उपहार भेंट किया।
  • मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों से परिचय: पद्मश्री बउआ देवी और अन्य कलाकारों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत कीं।
  • मंत्री को मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी उपहार में दी गई।

मां जानकी के लिए भव्य मंदिर की घोषणा

(Grand Temple for Mother Janaki’s Birthplace Announced)
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि:

  • अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तर्ज पर मां जानकी की जन्मस्थली में भी एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
  • यह योजना मिथिला की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक महत्व को वैश्विक मंच पर मजबूत करने का प्रयास है।

सुरक्षा व्यवस्था और उच्चस्तरीय भागीदारी

(Security Arrangements and Participation)
कार्यक्रम में डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर से मिथिला हाट तक 46 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

  • कार्यक्रम में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वित्त मंत्री के साथ मंच साझा किया।

महिला सशक्तिकरण पर वित्त मंत्री का दृष्टिकोण

(Focus on Women Empowerment)
वित्त मंत्री ने कहा कि:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला केंद्रित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
  • महिलाओं को लखपति बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में काम हो रहा है।
  • प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की प्रगति

(India’s Progress Under PM Modi’s Leadership)
वित्त मंत्री ने कहा कि:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
  • बिहार पर विशेष ध्यान देकर विकास योजनाओं को लागू किया जा रहा है।जीविका से जुड़ी महिला सदस्य भारी संख्या मे मौजूद थी। दोपहर में मधुबनी के सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान पहुंचीं, जहां मधुबनी पेंटिंग की पद्मश्री बउआ, सिवन पासवान सहित पेंटिंग के अन्य कलाकारों से परिचय कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को बउआ देवी की ओर से मधुबनी पेंटिंग की हुई साड़ी भेंट की गई।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की प्रगति

झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रोजगार व स्वयं सहायता समूह के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ऋण बांटे गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ऋण प्रदान किया जा रहा है। वित्त मंत्री का मिथिला की परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार नूतन झा ने उन्हें यह उपहार भेंट किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर से मिथिला हाट तक 46 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए थे।

मंदिर की बड़ी उपहार दे गईं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए घोषणा की कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तरह, मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह हमारा संकल्प है। वित्त मंत्री का मिथिला की परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार नूतन झा ने उन्हें यह उपहार भेंट किया।

इन्होंने भी किया कार्यक्रम को संबोधित

सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर से मिथिला हाट तक 46 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कार्यक्रम को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य्क्ष व राज्य सभा सांसद संजय झा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

महिलाओं को केंद्र में रखकर योजना बनायीं जा रही है

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को 2047 तक हासिल करने के लिये महिलाओं को केंद्र में रखकर योजना बनायीं जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

निष्कर्ष

वित्त मंत्री का मिथिला दौरा, क्षेत्र के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास का परिचायक है। जानकी जन्मस्थली में भव्य मंदिर की घोषणा से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

जरूर पढ़ें

6 बच्चों की मां की दर्दनाक मौत! Darbhaga के बिरौल में प्रसव के बाद मौत

6 बच्चों की मां की मौत ने मचा दी हलचल! डिलीवरी के बाद रास्ते...

Darbhanga SSP Jagunath Reddy उतरे सड़क पर, अवैध शराब, हथियार, ड्रग्स की तस्करी पर बड़ा वार –

दरभंगा, देशज टाइम्स (DeshajTimes)। जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए...

Darbhanga में पानी संकट का चुटकी में निदान…DM Kaushal Kumar का हाई अलर्ट, 24 घंटे में टूटे चापाकलों की मरम्मत और टैंकर से पानी!

दरभंगा में जल संकट पर प्रशासन एक्शन में! डीएम कौशल कुमार ने दिए सख्त...

जाले रतनपुर सहलेश स्थान के पास भीषण हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर! दो युवकों की हालत नाजुक

Key Highlights):रविवार शाम जाले में मौत से जंग लड़ते दिखे दो युवक –अर्जुन और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें