Madhubani News|Benipatti News| बड़ी कार्रवाई। शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी पर निगरानी का चला डंडा। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, शिक्षकों समेत 7 पर एफआई। मामला, आरशाहपुर पंचायत का। जहां, वर्ष 2008-10 में हुई शिक्षक नियोजन में व्यापक स्तर पर अनियमिता उजागर होते ही सात लोगों पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस एफआईआर में निगरानी अनवेषण ब्यूरो ने 2008-10 में रहे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव और संबंधित शिक्षकों के नाम शामिल हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News|Benipatti News| निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने
बेनीपट्टी मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने 2008-10 में शाहपुर पंचायत में शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता के आरोप में उस समय के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव और गलत तरीके से नियोजित शिक्षकों के विरूद्ध बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Madhubani News|Benipatti News| वर्ष 2008-10 में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बरती गई अनियमितता
दर्ज प्राथमिकी में पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने बताया गया है कि उच्च न्यायालय पटना में पारित आदेश के आलोक में याचिकाकर्ता की ओर से लाये गये तथ्यों के आलोक में बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत में वर्ष 2008-10 में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना में जांच संस्थित किया गया। साथ ही पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिन्हा को जांचकर्ता के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया।
Madhubani News|Benipatti News| प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की गयी थी
जांचोपरांत, जांचकर्ता पुनि श्री सिन्हा की ओर से जांच प्रतिवेदन को निगरानी अन्वेषण ब्यूरों पटना के माध्यम से महानिबंधक हाईकोर्ट को समर्पित की गई। इसमें जांचकर्ता पुनि की ओर से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की गयी थी। जांचकर्ता अशोक कुमार सिन्हा के सेवानिवृत होने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के पुलिस अधीक्षक की ओर से अग्रिम जांच और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश मुझे प्राप्त हुआ है।
Madhubani News|Benipatti News| वर्ष 2008-10 में शाहपुर पंचायत में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में
तत्कालीन जांचकर्ता की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन, प्राप्त अभिलेख के दस्तावेजी साक्ष्य के अवलोकन एवं साक्षियों के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वर्ष 2008-10 में शाहपुर पंचायत में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्यों द्वारा कुल पांच शिक्षकों क्रमशः संजय राय, रूपम, रामगुलाम पासवान, उदयानंद यादव एवं किरण कुमारी की नियुक्ति की गई थी। जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया पांच में तीन शिक्षकों क्रमशः संजय राय, उदयानंद यादव एवं रूपम के संबंध में या तो आवेदन पत्र प्राप्ति पंजी का या काउंसलिंग पंजी या मेधा सूची में कूटरचना,छेड़छाड़, वाइटनर का इस्तेमाल पाया गया है।
Madhubani News|Benipatti News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया,
इससे यह स्पष्ट होता है कि पंचायत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 2008-10 के दौरान उस समय की मुखिया वीणा देवी,पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ झा, पंचायत सचिव स्मृतिशेष रवींद्र पासवान,पंचायत शिक्षक कमल कुमार यादव,अमरनाथ सिंह, उदयानंद यादव,संजय राय और रूपम की ओर से सुनियोजित षडयंत्र के तहत चयन प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों में वाईटनर लगाकर ओवरराइटिंग करते हुए अनियमितता बरती गई है, जो बहुत बड़ा अपराध है। वहीं इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।