मधेपुर | नेपाल में हो रही लगातार वर्षा से नदियां पूरे उफान पर है।रविवार शाम 5 बजे कोसी बराज पर 3 लाख, 93 हजार, 715 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के साथ ही कोसी नदी के जलस्तर में उफान है।
Madhubani News: 30 हजार की आबादी बाढ़ के चपेट में
कोसी में आये उफान के कारण मधेपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है। प्रखंड के गढ़गांव पंचायत के सभी गांव व टोले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कुछ परिवार के आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
कोसी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित गढ़गांव, बसीपट्टी पंचायत के कोसी सुरक्षा बांध के पूरब का भाग, भरगामा, बकुआ तथा महपतिया पंचायत के मनी महपतिया तथा लीलजा के सरेह क्षेत्र में पानी घुस गया है।
Madhubani News: “…टापू की तरह दिख रहा है”
गढ़गांव पंचायत के गढ़गांव, मेनाही, परियाही, बक्सा टोल, गोबरगढ़ा, भवानीपुर, लुचबनी, गेवाल, रामपुर, बगेवा तथा बसीपट्टी पंचायत के कोसी सुरक्षा बांध से पूरब वार्ड सात, वार्ड आठ तथा वार्ड नौ का घर पानी से घिरकर टापू की तरह दिख रहा है। कई परिवार के आंगन तथा आंगन की दहलीज तक पानी प्रवेश कर गया है।
Madhubani News: लोगों को स्वच्छ पेय जल भी उपलब्ध नहीं
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन का साधन नाव बन गया है। कुछ निचले क्षेत्र में चापाकल भी बाढ़ के पानी में डूब गया है। जिस कारण लोगों को स्वच्छ पेय जल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गढ़गांव पंचायत के मुखिया दीपेंद्र कुमार सिंह, पैक्स चेयरमैन मो.खुर्शीद आलम तथा गोबरगढ़ा निवासी समाजसेवी अख्तर अली ने बताया कि कोसी का पानी कई परिवार के आंगन में घुस गया है।
Madhubani News: काफी तबाही
उन्होंने बताया कि पंचायत में काफी तबाही है। जबकि कोसी तटबंध के अंदर भरगामा पंचायत के भरगामा, टेंगराहा,बकुआ पंचायत के जोगिया,राधिकापुर, बघिनियां टोला, सुंदरी, फारम टोल तथा महपतिया पंचायत के मनी महपतिया तथा लीलजा बधार में पानी प्रवेश कर गया है।
कोसी पश्चिमी तटबंध प्रमंडल निर्मली(सुपौल) के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार भंडारी ने रविवार शाम 5 बजे कोसी बराज पर 3 लाख, 93 हजार, 715 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है। जबकि कोसी बराज पर शनिवार शाम 6 बजे पानी का डिस्चार्ज 3 लाख, 03 हजार, 860 क्यूसेक था।
वहीं रविवार शाम 5 बजे नेपाल प्रभाग बराह क्षेत्र में डिस्चार्ज 1 लाख, 66 हजार, 200 क्यूसेक रेकार्ड किया गया। कोसी बराज पर जलस्तर स्थिर था। जबकि बराह में पानी घट रहा था।
Madhubani News: जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा?
मधेपुर के सीओ नीतीश कुमार ने कोसी के बाढ़ प्रभावित गांव व टोले का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजस्व कर्मचारी विजेंद्र कुमार,तरुण कुमार तथा अजय कुमार थे।सीओ नीतीश कुमार ने बताया कि गोबरगढ़ा गांव के परियाही सीमा पर बसे सात परिवार को सुपौल पुनर्वास सुरक्षित नाव से सामान के साथ पहुंचा दिया गया है। इन लोगों का घर कटाव की चपेट में आ गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।