Madhubani News: Khutauna News: देखें VIDEO | मछली बाक्स में 4,008 बोतल विदेशी शराब, देखें VIDEO |
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
दुर्गीपट्टी गांव में शराब की एक बड़ी खेप
खुटौना पुलिस ने बीआर-06 जीडी, 5179 नम्बर की एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। रात्रि गश्ती पर (Foreign liquor found in fish box in Khutauna of Madhubani) निकले पुलिस बल को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है।
शराब की बोतल मछली रखने वाली बाक्स में
लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचा और मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शराब की बोतल मछली रखने वाली बाक्स में छिपाकर रखा गया था। बॉक्स खोलने पर इंपीरियल ब्ल्यू ब्रांड की 1752 बोतल, मेक डूवेल्स की 744 बोतल तथा रायल स्टैग ब्रांड की 1512 कुल 400,8 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया
तस्कर की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही गांव के प्रेम कुमार यादव व दूसरा बाबूबरही थाना क्षेत्र के तिरहुता गांव के मनीष कुमार मंडल के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे मजदूरी करने आए थे।
वे सिर्फ ट्रक से कार्टन उतारने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शराब किसकी है? इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शराब की खेप किसकी है जांच की जा रही है। जांचोपरांत करवाई की जाएगी।