Madhubani News|Khutauna News| लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को खुटौना पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है। सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे। इसी दौरान अपराधियों से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, लूट और चोरी की पांच बाइक बरामद करते हुए पुलिस ने पूर्व में लूटकांड के महज 24 घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। यह जानकारी फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर भी मौजूद थे। जहां…
Madhubani News|Khutauna News| छर्रापट्टी चौक से नहर की ओर जा रहे सुनसान सड़क के पुल स्थित बगीचे के समीप पकड़ाए थे अपराधी
खुटौना थाना की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी चौक से नहर की ओर जा रहे सुनसान सड़क के पुल स्थित बगीचे के समीप अपराध की योजना बना रहे चार अपराधकर्मियों को दबोच लिया। हालांकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
Madhubani News|Khutauna News| एक देसी कट्टा, चार कारतूस के साथ चोरी की पांच बाइक बरामद
अपराधकर्मियों की तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में अपराधियों ने इससे पूर्व घटी बाइक लूटकांड व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। पुलिस ने अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूट व चोरी की कुल बाइक पांच बाइकों को बरामद किया है।
Madhubani News|Khutauna News| अपराध में प्रयुक्त होने वाले चार मोबाइल भी मिले
साथ ही अपराध में प्रयुक्त होने वाले 4 मोबाइलों को भी बरामद किया है। वहीं सोमवार को फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 6 से 7 की संख्या में कुछ अपराधी हथियार से लैस हैं। और बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास में एकत्रित हुए हैं।
Madhubani News|Khutauna News| पुलिसकर्मियों की मदद से एक टीम बनाकर फिल्मी अंदाज में छापेमारी
और ये लोग शराब और गांजा का सेवन कर आने-जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएसआई सुनंदा कुमारी व अन्य सात पुलिसकर्मियों की मदद से एक टीम बनाकर फिल्मी अंदाज में छापेमारी की जहां लूटकांड से पूर्व चार अपराधियों को धर दबोचा।
Madhubani News|Khutauna News| इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा पीएसआई सुनंदा कुमारी आदि मौजूद रहे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा बरही निवासी 19 वर्षीय नीरज कुमार, 21 वर्षीय अमित कुमार,16 वर्षीय आशुतोष कुमार तथा फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली निवासी 17 वर्षीय चितरंजन कुमार के रूप में बताया गया है।
Madhubani News|Khutauna News|ए सडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया
एसडीपीओ सुधीर कुमार ने आगे बताया कि धराये अपराधियों का आपराधिक इतिहास है। जिसके विरुद्ध पूर्व में खुटौना थाना में मामला दर्ज है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।