Madhubani News|Jayanagar News| पैंथर के दो जवानों को गोली मारने के मामले में महज बारह घंटे ही बीते। मगर… पिस्टल, कारतूस, खोखा, बाइक के साथ चार अपराधी इन 12 घंटे के भीतर जयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बड़ी कामयाबी है। जहां, अभी भी पैंथर के दो पुलिस जवानों की गोली लगने के बाद इलाज चल रहा है।
Madhubani News| Jayanagar News| जयनगर पुलिस का बड़ा एक्शन
वहीं, मामले में जयनगर पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। महज 12 घंटे में एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस,दो खोखा व दो बाइक के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Madhubani News| Jayanagar News| नरार ट्रेनिंग चौक पर अपराधियों को पकड़ने के क्रम में जयनगर थाने में तैनात पैंथर के दो पुलिस जवानों
जयनगर/मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की रिपोर्ट। नरार ट्रेनिंग चौक पर शुक्रवार देर शाम अपराधियों को पकड़ने के क्रम में जयनगर थाने में तैनात पैंथर के दो पुलिस जवानों पर गोली मारकर घायल कर देने के मामले में मधुबनी एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस पर हमला करने वाले चार अपराधियों को एक देसी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस, दो खोखा सहित घटना में प्रयुक्त होने वाली दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Madhubani News| Jayanagar News| हमलावरों की चल रही तहकीकात, खंगाला जा रहा आपराधिक कुंडली
इस मामले में हिरासत में लिए गए अपराधी चतरा खजौली निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र अमर यादव,केवलपट्टी राजनगर निवासी दिना यादव के पुत्र छोटू यादव,रामपट्टी राजनगर निवासी महेश महतो के पुत्र अजित महतो एवं गणेश साफी के पुत्र सुरेश साफी केवलपट्टी राजनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों से घटना के संबंध में छानबीन जारी है।
Madhubani News| Jayanagar News| दोनों पुलिसकर्मी का इलाज मधुबनी एवं दरभंगा के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा
वहीं दूसरी ओर अपराधियों की ओर से हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मी का इलाज मधुबनी एवं दरभंगा के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की ओर से घटना के 12 घंटे बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।