Madhubani News| अंधरामठ में स्कार्पियो पर लदकर ले रहे 159 लीटर शराब, चार तस्कर धराए | जहां, अंधरामठ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। स्कार्पियो पर लदे 159 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार। जहां,लौकही के अंधरामठ पुलिस के गश्ती दल ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई (Four liquor smugglers arrested in Madhubani’s Andhramath) करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के महथौर गांव स्थित तिलयुगा नदी के समीप से एक स्कार्पियो पर लदे 159 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाज को पकड़ा।
Madhubani News| थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया
थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमें स्कार्पियो पर लदे शराब समेत धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। धंधेबाजों की पहचान राजकुमार,राकेश कुमार ,मो.सहाबुद्दीन तथा गगन कुमार दास के रूप में हुई है।