back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| हाई स्पीड बाइकर गैंग Madhubani Administration के रडार पर

spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News|हाई स्पीड बाइकर गैंग Madhubani Adminis tration के रडार पर हैं। जहां, भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को बख्शेंगे नही। और, हाई स्पीड में बाइक चलाने वाले बाइकर गैंग को छोड़ेंगे नहीं। यही है, डीएम अरविंद कुमार वर्मा का खास निर्देश। जहां, जिलाधिकारी श्री वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक में सभी एसडीएम-एसडीपीओ यही टास्क डीएम श्री वर्मा ने सौंपा है।

Madhubani News| डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण और भाईचारे से…

मधुबनी के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि बकरीद को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डीएम ने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किए। जिसके आलोक में पूरे जिले से आए शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिए।

Madhubani News| डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धड़पकड़

इसमें पर्व त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धड़पकड़ करने, त्योहार के दौरान गश्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने के सुझाव प्राप्त हुए। डीएम ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे। डीएम ने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिले में साइबर सेल एवं आईटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे डीएम,एसपी, एसडीएम, डीएसपी के व्यक्तिगत नंबर पर प्रेषित करें।

यह भी पढ़ें:  "कौओं की लड़ाई ने रोक दी ट्रेन!" Madhubani में High Tension Drama, 3 घंटे 40 मिनट तक अटकी Janki Express– मगर Twitter पर लोग पूछ रहे हैं?

Madhubani News| भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड

उन्होंने जिले के सभी लोगों से भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचने और प्रशासन को इसकी जानकारी देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाहरणा लय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06276-224425 पर दे सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में मुस्तैद क्विक रिस्पॉन्स की टीम किसी भी आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करेगा।

Madhubani News| शांति समिति की बैठक में जिले भर से आए लोगों ने

शांति समिति की बैठक में जिले भर से आए लोगों ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की भूरी – भूरी प्रशंसा की और सभी ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद सहित आगामी पर्व त्योहारों को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियक्ति की जाएगी।

Madhubani News| असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर विशेष नजर

उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर विशेष नजर रखी जा रही है। विशेषकर बकरीद के दिन हाई स्पीड में बाइक चलानेवाले बाइकर गैंग पर भी विशेष नजर रखी जायेगी। बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार तथा बेनीपट्टी, जयनगर,फुलपरास,झंझारपुर और मधुबनी अनुमंडल के एसडीएम-एसडीपीओ सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा…Sabarmati Express@ मौत!

Sabarmati Express Tragedy | Darbhanga Railway Accident: चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा...

Darbhanga में सभी कार्डधारी डीलर से करें संपर्क, वरना हट सकता है नाम…@Darbhanga Voter List Revision

Matdata Suchi Revision 2025 | Darbhanga Voter Update News। दरभंगा में 80 हजार मतगणना...

Darbhanga ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर भीड़ का बवाल

आम के लिए लाठी-डंडे! दरभंगा में ISKCON मंदिर बना बवाल का केंद्र| दरभंगा में...

बाल काटकर कालिख लगाई, पीटा, फिर गांव में घुमाया! Darbhanga में प्रेमी युवक से बर्बरता

बाल काटकर कालिख लगाई, फिर गांव में घुमाया! दरभंगा में युवक को सरेआम शर्मसार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें