इस वक्त बड़ी खबर मधुबनी से है जहां स्वर्ण व्यवसायी गुंजेश चौधरी और उनकी पत्नी पिंकी देवी को धारदार हथियार से हमला और लहूलुहान करते अपराधियों ने घर से 20 लाख के स्वर्णाभूषण और डेढ़ लाख कैश से अधिक की संपत्ति लूटकर चलते बने हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। करीब 45 मिनट तक अपराधियों ने घर व दुकान में तांडव मचाया। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी बम फोड़ते हुए वहां से फरार हो गए।
बताया जाता है कि भारत-नेपाल सीमा से महज एक किलोमीटर दूर स्थित लदनियां बाजार के निकट महथा रोड में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर व दुकान में प्रवेश कर स्वर्ण व्यवसायी और उनके पूरे परिवार को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी श्री चौधरी की जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, लदनियां बाजार के निकट महथा रोड में स्वर्ण व्यवसायी गुंजेश चौधरी का घर है। घर में ही दुकान भी चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब दो दर्जन अपराधी उनके घर धमक पड़े। ग्रील का ताला तोड़ने की आवाज सुन जब तक गृहस्वामी बाहर निकलते, अपराधी भीतर प्रवेश कर चुके थे।
गृहस्वामी श्री चौधरी ने विरोध जताया तो अपराधियों ने दंपती को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया। इसके बाद चाबी लेकर लॉकर, गोदरेज, दुकान आदि को खंगाल डाला। घर के लॉकर में रखे 25 भरी सोने का आभूषण और दुकान के गोदरेज में रखा चार किलो चांदी और पांच भरी सोने के आभूषण लूटे गए। घर में रखा डेढ़ लाख कैश भी ले गए।
घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय अपराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए तीन बम भी फोड़े। मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद घटी इस घटना से इलाके में सनसनी है। वहींख् घटना के विरोध में लोगों ने गांधी चौक के पास एनएच को करीब एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन भी किया है।
सूचना पाकर जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार भारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी में जुटे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। एसएसबी के स्वान दस्ता की मदद भी ली गई है।