मुख्य बातें
वाट्सन स्कूल में स्टैंडर्ड क्लब के तहत हुई निबंध प्रतियोगिताएं
सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
फोटो: वाट्सन प्लस टू विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीपीओ राजेश मिश्रा व अन्य
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारतीय मानक ब्यूरो पटना के तत्वाधान में बिहार के 22 जिलों के 25 स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब का गठन किया गया है । जिसमें मधुबनी जिले से सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय का चयन कर क्लब की स्थापना जून में की गई थी।
शुक्रवार को वाट्सन विद्यालय के छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर मानकीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई। वाट्सन विद्यालय के सभागार में निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा, वैज्ञानिक बी जीतेश कुमार, अनमोल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अजीत कुमार साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बतौर मुख्यातिथि डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मानक निर्माण चिह्न आइएसआइ मार्का को देखकर ही किसी भी सामान को खरीदना चाहिए। यह मानक चिह्न न केवल गुणवत्ता जांच के उद्देश्य से अंकित रहता है अपितु पर्यावरण के अनुकूल इसका निर्माण किया गया है या नही यह भी निर्देशित करता है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बीच आयोजित करने से न केवल विद्यालय अपितु घर-परिवार तथा समाज के लोगों में भी चेतना जागृत होगी। पटना मानक मुख्यालय से आये अधिकारी जीतेश कुमार एवं अनमोल अग्रवाल ने मानकीकरण के नियमों तथा उसके अवलोकन करने के नियमों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया।
मानक ब्यूरो के वाट्सन विद्यालय मेंटर सतीश कुमार ने बताया कि स्टैंडर्ड क्लब के माध्यम से कचरा प्रबंधन,वातावरण स्वच्छ रखने के उपाय, गाड़ी चलाते वक्त मानक युक्त हेलमेट धारण करने आदि नियमों को विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार साहू ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों से स्वयं को लाभ प्राप्त करने तथा दूसरे को भी प्रेरित करने की बात कही।
प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक वाट्सन हाईस्कूल के कुल 32 छात्रों ने भाग ग्रहण किया । निबंध प्रतियोगिता का विषय पानी का मानकीकरण निर्धारित की गई थी। निर्णायक मंडल के सदस्य ओजैर अहमद, डॉ.शिवन्दन शर्मा के की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर परिणाम घोषित किया गया।
इसमें प्रथम पुरस्कार रोहित कुमार एवं रोहण राज ,द्वितीय पुरस्कार में रोबिन राज तथा कौशल कुमार ,तृतीय पुरस्कार सुजल कुमार एवं नीरज कुमार को घोषित कर पारितोषिक वितरण किया गया। वहीं विकास कुमार एवं ललन कुमार को संयुक्त रूप सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में महाकांत प्रसाद,हेमंत कुमार, लक्ष्मी मिश्रा,सुधांशु शेखर, सचिदानन्द साकेत, विनय कुमार, अशोक कुमार, साकेत कश्यप सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ.रामसेवक झा ने किया।