Madhubani News: ठहरे हुए पानी में कैसे सुनेंगे फरियाद, नगर थाना जल के वड़ा में| जहां, गुरुवार को सुबह हुई लगभग एक घंटे की बारिश से शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर जल जमाव जैसी स्थिति बन गई है।
नगर थाना परिसर (How will policemen listen to complaints amid stagnant water in Madhubani?) में भी पानी का जमावड़ा देखने को मिला है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। हल्की बारिश होने पर भी थाना के परिसर में पानी लग जाता है।
पानी लग जाने से पुलिसकर्मी के साथ-साथ फरियादी को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। नगर थाना के पुलिसकर्मी ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने के शर्त पर बताया कि केवल यह साल की समस्या नहीं है, बल्कि यह कई सालों से हल्की बारिश होने पर थाना परिसर में पानी लग जाता है।
इससे हम लोग कठिनाईयों का सामना कर के कार्यो का निष्पादन करते हैं। जबकि भवन भी जर्जर स्थिति में दिखता है। थाना परिसर में पानी लग जाने से आने जाने वाले पुलिसकर्मी के साथ फरियादी को भी काफी दिक्कत होती है। पानी को आर पार करने में पांव में कीचड़ लग जाता है। बताया कि इस समस्या पर पर बड़े अधिकारी को ध्यान देना चाहिए।