Madhubani News|देखें VIDEO |ऑटो पर परवल के कार्टन से निकलीं 42 लीटर अंगूरी@City SHO Satyendra Kumar, देखें VIDEO |
जहां ऑटो रिक्शा पर लदे परवल के कार्टन से 42 लीटर मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। कारोबारी ऑटो चालक और सवार मौके से फरार हो गए। जहां, मधुबनी नगर थाना पुलिस की किशोरी लाल चौक पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सुनिए क्या बता रहे @City SHO Satyendra Kumar, देखें VIDEO|
Madhubani News| इन दिनों तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत
मधुबनी से बड़ी खबर। जहां, बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों का हौसला बुलंद हैं। शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस की ओर से भी शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की जा रही है। शराब तस्करों की ओर से इन दिनों तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर अनोखे तरीके से शराब की तस्करी की जा रही हैं।
Madhubani News| किशोरी लाल चौक पर ऑटो रिक्शा में लदी परवल के कार्टन से भारी मात्रा में
इसी क्रम में मधुबनी नगर थाना की गश्ती दल में शामिल पुलिस को नगर के किशोरी लाल चौक पर ऑटो रिक्शा में लदी परवल के कार्टन से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। वहीं शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
Madhubani News| नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र क़ुमार ने बताया
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र क़ुमार ने बताया कि नगर थाना की गश्ती दल की पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान गुरुवार सुबह तकरीबन चार बजे संदेह के आधार नगर के किशोरी लाल चौक से आ रही एक ऑटो रिक्शा को रोका गया। पुलिस को देखते ही ऑटो चालक एवं ऑटो पर सवार शराब तस्कर फरार हो गये।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब ऑटो रिक्शा की चेकिंग की गयी तो उस पर लदे परवल के कार्टन में छिपाये गये रॉयलस्टैग एवं ब्लेंडर ब्रांड के कुल 42 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि शराब एवं ऑटो रिक्शा को जप्त कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।