Madhubani News | देखें VIDEO| प्रेमिका ने साथियों से मिलकर करवाई थी राम लखन साफी की दिन-दहाड़ हत्या, बड़ा खुलासा, देखें VIDEO|
जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी कुआढ़-छपराढ़ी रोड में खजौली थाना क्षेत्र के राम लखन साफी की शनिवार दिन दहाड़े हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।बताते चलें कि जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़-छपराढ़ी रोड (In Madhubani, girlfriend along with her associates got Ram Lakhan Safi murdered) में राम लखन साफी की स्कूटी सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी। देखें VIDEO| बाइट: विप्लव कुमार डीएसपी जयनगर
घटना की सूचना पर सक्रिय हुए जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ,थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर हत्या के पूर्व राम लखन साफी के साथ स्कूटी पर बैठी महिला की पहचान की जिसके बाद पुलिस को छानबीन में पता चला कि स्कूटी पर साथ आयी खजौली थाना क्षेत्र के हरिशवारा गांव की महिला नीलम देवी की है, जो राम लखन साफी की प्रेमिका है।
इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका नीलम देवी ने रामलखन साफी से नाराज रहने व अनबन हो जाने के कारण दो युवकों से हत्या करवाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के संतु नगर से महबूब और रियाज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है। उक्त बातों की जानकारी जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जयनगर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष गोपाल कुमार,अवर निरीक्षक रामजी सिंह, मुकेश कुमार, शेषनाथ प्रसाद, मोनिका सिंह,मिथिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।