Madhubani News: देखें VIDEO | तेजस्वी ने पूछा, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर में सबसे अधिक NDA के MLA फिर गरीबी (In Madhubani, Tejashwi asked NDA MLA why there is so much poverty here?) क्यों है यहां भरपूर, कुछ करते क्यों नहीं?देखें VIDEO|
पूछा, मिथिलांचल की गरीबी दूर क्यों नहीं करते?
कर्पूरी के पावन धरती एवं मिथिलांचल की प्रसिद्ध जगह दरभंगा मधुबनी और झंझारपुर के सभी लोगों की गरीबी दूर होगी। यह बातें शहर के अतिथि सदन मधुबनी के सभा कक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेसवार्ता में कही।
कहा कि सबसे अधिक विधायक एनडीए के हैं, जो मिथिला क्षेत्र से हीं हैं। फिर भी मिथिलांचल की गरीबी दूर नहीं करते हैं। यहां सिर्फ भ्रष्टाचार में लोगों की जीवन अधर में डाल दिया गया है। बदले में महंगाई, गरीबी आदि मिलते हैं।
मधुबनी के सभी दस विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलकर
कार्यक्रम आभार यात्रा के तहत पहला चरण मधुबनी के सभी दस विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की मजबूती और विस्तार करने के लिए यात्रा प्रारंभ किया गया है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। जो पार्टी के दाहिने हाथ का काम करता है।
शराब बंदी कानून लागू किया गया जो कागज के पन्नों पर ही
उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शराब बंदी कानून लागू किया गया जो कागज के पन्नों पर ही सिमटकर रह गया। राज्य में शराबबंदी नहीं नशामुक्त कानून लगाना चाहिए था।
पुल-पुलिया का बनते ही ध्वस्त होना भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या
पुल-पुलिया का बनते ही ध्वस्त होना भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या हो सकता है। जो चरम सीमा पर है। वहीं, जमीन सर्वे जहां सिर्फ पैसा के बल पर ही काम होता है। जब तक देश से भ्रष्टाचारी नहीं जाएगा। जनता कभी खुश नहीं रह सकती। राज्य में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और अपराधी बेलगाम हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन को कोई मतलब नहीं रहता है।
स्मार्ट मीटर लगाकर जनता का हो रहा दोहन
उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी और महंगाई की मार पूर्व से ही झेल रहे हैं, ऊपर से स्मार्ट मीटर लगाकर जनता के साथ दोहन किया जाता है। उन्होंने प्रेसवार्ता के माध्यम से लोगों को जानकारी दी कि राज्य में प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा। खासकर मिथिलांचल का विकास साथ ही मधुबनी में प्रचुर मात्रा में पान, माछ, मखान की खेती होती है, उसे भी हर संभव विकास के लिए मदद करेंगे। वहीं, मिथिला पेंटिंग का भी देश-विदेश तक प्रचार प्रसार में कमी नहीं की जाएगी।