
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के फुलहर पेट्रोल पम्प के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस ने वाहन को विधिवत जब्त करते हुए स्थानीय दफेदार रामएकबाल सिंह के प्रतिवेदन पर फरार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, करीब 20 दिन पूर्व फुलहर पेट्रोल पम्प के नजदीक एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने सड़क किनारे नाले पर बैठे चार लोगों को ठोकर मार दिया था।
घटना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों की पहचान स्थानीय ममता देवी, कंचन कुमारी, कमलेश यादव व राजू यादव के रूप में बताया गया है। सभी जख्मियों को इलाज के लिए साहरघाट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो जख्मी ममता देवी व कमलेश यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया।
दोनों जख्मियों के पीठ व हाथ की हड्डी टूटने के कारण अबतक इलाज जारी है। इधर घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को स्थानीय चौकीदार के यहां सुरक्षित करवा दिया और जख्मी के स्वजनों से आवेदन की मांग की।
20 दिन बीतने के बावजूद जब जख्मी के स्वजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया तो पुलिस ने अपने कर्मी के प्रतिवेदन पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को विधिवत जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।