Madhubani News| Benipatti त्योंथ गोलीकांड News की पृष्ठभूमि यही है, यह वारदात अपराध के दल-दल का हिस्सा है| जहां, गोली खाने वाला, मारने वाला दोनों पुलिस रिकार्ड में पूर्व से दर्ज हैं। वहीं, जख्मी हरिओम ने Darbhanga Mabbi Police से गोलीकांड का सच बता दिया है। मब्बी पुलिस को दिए बयान में हरिओम ने कहा, दोस्त सोनू चौधरी ने बुलाया था। जब वहां पहुंचा तो उसने मार दी गोली… जहां, त्योंथ गोलीकांड में घायल हरिओम के फर्दबयान के आधार पर गम्हरिया गांव के सोनू चौधरी समेत 4-5 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बड़ी तहकीकात में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, गोली मारने वाला सोनू और हरिओम का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई बार जेल जा चुका है।
Madhubani News|Benipatti News| हरिओम झा ने दिल्ली मोड़ के निजी क्लीनिक में मब्बी पुलिस को दिए गए फर्द बयान में कहा है…
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के त्योंथ काली मंदिर परिसर में गोलीबारी की घटना में घायल हरिओम झा की ओर से दिल्ली मोड़ पर स्थित एक निजी क्लीनिक में मब्बी पुलिस के समक्ष दिए गये फर्दबयान के आधार पर बेनीपट्टी थाना पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के सोनू चौधरी सहित 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ 137/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Madhubani News|Benipatti News| 8 जून की शाम करीब 5.30 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच
जख्मी ने अपने फर्द बयान में कहा है कि विगत 8 जून की शाम करीब 5.30 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच उसके मोबाइल नंबर 6299014771 पर उसके दोस्त सोनू चौधरी का फोन आया और मिलने के लिए गांव से बाहर बुलाया गया। जहां वह अपनी दादी को बताकर अपने दोस्त सोनू चौधरी से मिलने चला गया।
Madhubani News| Benipatti News| त्योंथ में काली मंदिर के पास पहुंचा तो देखा सोनू चौधरी 4-5 अज्ञात लड़कों के साथ
त्योंथ में काली मंदिर के पास पहुंचा तो देखा सोनू चौधरी 4-5 अज्ञात लड़कों के साथ सभी की उम्र लगभग 24-25 वर्ष के साथ खड़ा है। सोनू चौधरी के साथ जतिन झा साकिन गम्हरिया एवं विकास कुमार व मुकेश कामत दोनों साकिन तिसियाही भी था। सोनू चौधरी ने बोला कि बाहर से कमाकर आए हो। पैसा खर्चा करो। इस पर हरिओम नले पैसा देने से मना करने पर सोनू चौधरी ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर हरिओम के ऊपर फायरिंग कर दी। इस पर वो भागने लगा।
Madhubani News| Benipatti News| सोनू चौधरी ने इस दौरान 4-5 राउंड फायरिंग की
सोनू चौधरी की ओर से 4-5 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से एक गोली उसके बाएं तरफ पेट में लग गई और वो गिर गया। वहीं इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि इस गोलीकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उन लोगों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
Madhubani News| Benipatti News|पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पेट में गोली लगने से जख्मी हरिओम झा एवं गोली मारने वाला आरोपी सोनू चौधरी दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है और दोनों अलग-अलग आपराधिक कांडों में बेनीपट्टी थाना से जेल जा चुका है।