फोटो देशज टाइम्स कैप्शन-झंझारपुर थाना पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के समक्ष विनष्ट करते जेसीबी
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। झंझारपुर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न काण्डों में जब्त 2800 लीटर शराब का मंगलवार को थाना परिसर में जेसीबी के सहयोग से विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्ट करने के वक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर झंझारपुर के सीआई की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
उपस्थित मजिस्ट्रेट के समक्ष जेसीबी से गड्ढा खोद कर सभी शराब के बोतलों को फोड़ कर और खोलकर बहाते हुए गड्ढे में डाल दिया गया। थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि विभिन्न कांडो में जब्त किए गए 2800 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। शराब विनष्टीकरण के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सीआई, थानाध्यक्ष एवं उनके अलावा पुलिस बल व चौकीदार मौजूद थे।